Friday, June 1, 2018



 
समाचार प्रभात            http://www.newsonair.com/main-audio-new-player.asp?id=57088
दिनांक : 1.6.2018
समाचार प्रभात
0800
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग के साथ आपसी हित के मुद्दों पर वार्ता करेंगे।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय का केन्‍द्र को असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत घरेलू कामगारों को पंजीकृत न करने वाले राज्‍यों को अनुदान नहीं देने का निर्देश।
  • केन्‍द्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए डेढ़ लाख मकान बनाने को मंजूरी दी।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा कानून के कथित उल्‍लंघन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अन्‍य पर एक अरब इक्‍कीस करोड़ रूपये से अधिक का जुर्माना लगाया।
  • रेलवे ने काउंटरों से टिकट लेने पर भी विकल्‍प योजना के उपयोग की मंजूरी दी।
  • पाकिस्‍तान सरकार का गृह मंत्रालय को पूर्व राष्‍ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के पहचान पत्र और पासपोर्ट पर रोक लगाने का निर्देश।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना और एदुआर रोज़र वासलिन की जोड़ी पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में।
-----
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग के साथ आपसी हित से जुड़े मामलों पर उच्‍च स्‍तरीय बातचीत करेंगे। दोनों पक्षों के बीच सामरिकआर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्‍यापक मुद्दों पर बातचीत होने की उम्‍मीद है। इस अवसर पर भारत और सिंगापुर उच्‍च शिक्षाक्षमता निर्माणरक्षाशहरी बुनियादी ढांचेदोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित कई अन्‍य क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर करेंगे। इसके बाद संयुक्‍त वक्‍तव्‍य जारी किया जायेगा।  श्री मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में कल सिंगापुर पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री आज शंगरी ला वार्ता में व्‍याख्‍यान देने के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शांगरी ला डायलॉग से मशहूर एशिया प्रांत का सुरक्षा संबंध अंतरराष्ट्रीय मंच 50 राष्ट्रों मंत्रियों और विशेषज्ञों द्वारा संचालित होता है। 2002 में इसकी शुरुआत हुई और तभी से सहयोगी राष्ट्र में सुरक्षा से संबंधित विचार में सहमति बनाने की कोशिश यहां होती आई है। इस बार बैठक में वर्तमान काल के कई समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आज शाम प्रधानमंत्री सीमा पार से होने वाले आतंकवाद और उसके खिलाफ जंग चलाने की आवश्यकता पर जोर लगाने पर भी ध्यान देंगे। सुप्रशांति के साथ सुधीन्द्राआकाशवाणी समाचारसिंगापुर
-----
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत घरेलू कामगारों को पंजीकृत न करने वाले राज्यों को अनुदान नहीं देने का निर्देश दिया है। एक गैर-सरकारी संगठन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी कि संबंधित अधिनियम के 2008 से ही लागू हो जाने और कई योजनाएं बनने के बावजूद किसी भी घरेलू कामगार को निर्दिष्ट लाभ नहीं मिले हैं।
-----
आज इस विशेष कार्यक्रम चार साल मोदी सरकार का विषय है- महिला सशक्तिकरण। आकाशवाणी से विशेष भेंट वार्ता में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि  प्रत्येक थाने और अस्पताल में रेप किट शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भेंटवार्ता आकाशवाणी के एफ.एम. गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे सुनी जा सकती है।
-----
हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरे प्रयास कर रही है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार अप्रिय स्थिति में मदद के लिए महिला हेल्पलाइन नम्बर-1091 लागू करेगी।
हरियाणा में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिला पुलिस थानों को और मजबूत बनाने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर और महिला सिपाहियों की भर्ती की जा रही है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने बताया----
हरियाणा के जितने भी महिला पुलिस स्टेशन हैं करीब 28 हैं उनके सभी एसएचओ और करीब 25 डीएसपी जो कि थानों के सुपरवाइजरी अफसर हैं उनके बारे में डिटेल में उनकी वर्किंग के बारे मेंउनको  क्या प्रोब्लम हैक्या तकलीफ हैकाम करने में प्रोफेशनली हम उनसे एक्सपेक्ट करते हैं और  पब्लिक क्या उनसे एक्सपेक्ट करती है उनके बारे में हम उनको डिटेल में बताया। अश्वनी कुमार शर्माआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़
-----
केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए डेढ़ लाख मकान बनाने को मंजूरी दे दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है ये मकान बनाने पर 72 अरब 27 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिनमें से 22 अरब 9 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी।
-----
प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डउसके पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासनपूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और अन्य लोगों पर एक अरब 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। इन सब पर 2009 में आईपीएल क्रिकेट के दौरान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-फेमा का उल्लंघन कर दो अरब 43 करोड़ रुपए दक्षिण अफ्रीका भेजने के आरोप हैं।
-----
रेलवे ने आरक्षण टिकट फार्म को संशोधित किया है। अब इस फार्म का उपयोग विकल्प योजना के लिए भी किया जा सकेगा। अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर वैकल्पिक ट्रेन की सुविधा की योजना विकल्प ऑन लाइन बुकिंग पर ही उपलब्ध थी।
-----
पाकिस्‍तान सरकार ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पूर्व राष्‍ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ के राष्‍ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट पर रोक लगा दी जाए।  वे राजद्रोह के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। 
-----
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्‍ना और फ्रांस के एदुआर रोज़र वासलिन की जोड़ी पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यूकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी का सामना ओलिवर माराच और माटी पाविच से होगा।
-----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
धन्‍यवाद लवलीनविकास दर की रफ्तार तेजजीएसटी से मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लगे पंखदैनिक जागरण सहित अधिकतर अखबारों में है। पत्र ने बताया है कि उच्च विकास दर की राह पर लौटने का संकेत निवेश की रफ्तार में बढ़ने से मिल रहा है। इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है- ताज बरकरारचीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज इकॉनमी बना रहा।
तीन राज्यों की चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों के नतीजे सभी अखबारों में हैं। पंजाब केसरीने लिखा है- भाजपा पर भारी पड़ा महागठबंधन।
भारत और आसियान देशों के बीच सिंगापुर पुल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतवंशियों के संबोधन में यह बयान हरिभूमि सहित सभी अखबारों में है।
पेट्रोल-डीजल पर दूरगामी योजना बनाने के सरकार की योजना हिंदुस्तान में है। पत्र ने आगे लिखा है- सरकार विभिन्न तरीकों पर काम कर रही है।
51 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी एयर इंडिया को नहीं मिला खरीददार- दैनिक भास्कर की पहली खबर है। पत्र के अनुसारआगे की प्रक्रिया पर अब मंत्रिसमूह करेगा अंतिम फैसला।
विश्वभर में कल तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने पर देशबंधु ने बताया है- भारत में हर दिन तंबाकू से हो रही है ढाई हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत। पत्र ने लिखा है- एक सिगरेट से कम होते हैं जिंदगी के ग्यारह मिनट।
एलपीजी सिलेंडरों के बोझ से हल्के होंगे शहर शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि एलपीजी का विकल्पपीएनजी का बिछेगा जाल।


दोपहर समाचार            http://www.newsonair.com/main-audio-new-player.asp?id=57073
दिनांक: 01-06-2018
दोपहर समाचार
1415
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग की वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच आठ समझौतेविमान सम्पर्क बढ़ाने पर भी बनी सहमति।
  • प्रवर्तन निदेशालय ने पांच हजार करोड़ रूपये के बैंक   धोखाधड़ी मामले में स्टर्लिंग बॉयोटेक ग्रुप की चार हजार सात सौ करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की सम्पत्ति जब्त की। 
  • पटना की विशेष अदालत ने 2013 के महाबोधि मंदिर विस्फोट मामले में सभी पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विदेशी अंशदान विनियम अधिनियम के तहत विभिन्न संगठनों पर ऑनलाइन निगरानी तंत्र की शुरूआत की। 
  • यूरोपीय आयोग ने स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात  शुल्क लगाने के अमरीका के फैसले के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में जाने की धमकी दी।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में यूकी भांबरी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ओलीवर माराख और माते पेविच की जोड़ी से खेलेगी।
------
भारत और सिंगापुर ने वित्तीय सेवाओंलोक प्रशासनसाइबर सुरक्षामादक पदार्थों की तस्करी की रोकथामक्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये समझौते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग के बीच आज सिंगापुर में उच्चस्तरीय वार्ता के बाद किए गए।
बातचीत के बाद एक संयुक्त वक्तव्य में श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और संबंधों को आगे ले जाने के लिए एक रोड मैप तैयार करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि समग्र आर्थिक सहयोग संबंधी समझौते की दूसरी समीक्षा पूरी हो चुकी है और दोनों देश आने वाले दिनों में इसे अद्यतन करने पर सहमत हो गए हैं।
स्किल डेवलपमेंटप्लानिंग और शहरी विकास के क्षेत्र मेंहमारे सहयोग में अच्छी प्रगति हुई है। हमने भारत के 115 एसप्रेशनल डिस्ट्रिक्ट्स में पानी के लिए नई पहल की शुरूआत देखी है। आज और कल हमने जो एग्रीमेंट किए हैं वे इस सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हवाई संपर्क को बढ़ाने के लिए विमान सेवा संबंधी समझौतों की भी समीक्षा की जाएगी। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश डिजिटल वित्तीय सेवाओं में भागीदारी के लिए उत्सुक हैं ।
डिजिटल इंडिया के तहत भारत में हम एक डेटा सेंटर पालिसी बनाएंगे। आज मैं नानियांग टेक्नोलोजी यूनिवर्सिटी में अनके समझौते होते हुए देखूंगा जो कि उच्च शिक्षासाइंस और टेक्नोलोजी इनोवेशन में हमारे सहयोग को और बढाएंगे ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय कम्पनियां आसियान देशों तक पहुंचने के लिए सिंगापुर का इस्तेमाल स्प्रिंग बोर्ड की तरह कर सकती हैं। दोनों देश साइबर सुरक्षाआतंकवाद और उग्रवाद की चुनौतियों को लेकर चिंतित हैं।
आने वाले समय में साइबर सिक्योरिटी और अतिवादी तथा आतंकवाद से निपटना हमारे सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्र होंगे। हम इन्हें अपने देशों के लिए सबसे बड़े खतरों में मानते हैं। प्रधानमंत्री ली और मैंने वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों पर अपनी चिंताओं को साझा किया। हम दोनों ने मैरीटाइम सिक्योरिटी पर अपने सैद्धांतिक विचारों की पुनपुष्टि की और रूल वेज आर्डर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग ने कहा कि उनका देश भारत के लिए दक्षिण पूर्व एशिया के बाजारों में पहुंचने के लिए प्रवेश द्वार बन सकता है। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम और आधार का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सिंगापुर की वित्तीय टैक्नोलोजी कम्पनियों के लिए बाजार के अवसर उपलब्ध कराता है। रूपे कार्ड और सिंगापुर नेट की शुरूआत पर खुशी व्यक्त करते हुए श्री ली ने कहा कि इससे दोनों देशों के लोग ई-भुगतान कर सकेंगे। श्री ली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट-----
आज भारत और सिंगापुर के बीच हुए कई समझौतों से अपने संबंध सुधरेंगे। इसके संग कई क्षेत्रों में सुधार भी आएगा। विशेष रूप से कौशल विकासयोजना अनुष्ठान संसाधन और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा। भारतीय नौसेनाओं को दक्षिण       पूर्वी समुद्र में आवश्यक सरअंजाम की व्यवस्था भी हो पाएगी। आज ज्वाइंट स्टेटमेंट के बाद प्रधानमंत्री जी ने ये भी बताया कि भारत के 115 पिछड़ें जिलों में पीने के पानी से संबंधित सुविधा के प्रबंध करने में भी सिंगापुर हमारा सहयोग करेगा। सुप्रशांती के साथ सुधीन्द्राआकाशवाणी समाचारसिंगापुर।
------
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नन्यान टैक्नीकल विश्वविद्यालय का दौरा किया और विद्यार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर नेशनल टैक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी-एनटीयू ने आईआईटी चेन्नईआईआईटी मुम्बईइंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ साइंस बेंगलूर तथा इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस एंड टैक्नोलोजी तिरूवंतपुरम के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आदान प्रदान समझौते किए।
कॉमन मेन के गुड्स के लिए सामान्य मानविकी जिदंगी में बदलाव लाने के लिए स्पेस टेक्नोलोजी का बहुत सहज उपयोग हो सकता है। आज हम देखते है स्पेस टेक्नोलोजी के कारण बेहतर प्रिडिक्शन में हम वी आर वैरी वैरी नियर टू हड्रैड पर्सेन्ट प्रिडिक्शन। हम स्पेस टेक्नोलोजी को इतना आगे बढ़ने वाला है कि हम स्पेसिफिक एक ही शहर के टू हड्रैंड स्कवेयर मीटर के अंदर यह होने वाला है। यहां तक स्पेस टेक्नोलोजी कहने की संभावना होगी।
------
प्रवर्तन निदेशालय ने पांच हजार करोड़ रूपये की बैंक   धोखाधड़ी मामले में स्टर्लिंग बॉयोटेक ग्रुप की चार हजार सात सौ करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की सम्पत्ति जब्त कर ली है।
निदेशालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत ग्रुप से संबंधित कम्पनियों और प्रमोटरों के करीब दो सौ  बैंक खातेछह करोड़ 67 लाख रूपये मूल्य के शेयर और वडोदरा स्थित दवा बनाने वाली कम्पनी की कई लग्ज़री कारें भी जब्त की हैं।
जांच एजेंसियों का आरोप है कि कम्पनी और इसके भगोड़े प्रमोटरों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों से पांच हजार करोड़ रूपये से अधिक का ऋण लेकर उसे नहीं चुकाया।
------
पटना की विशेष एनआईए अदालत ने 2013 के बोध गया  बम विस्फोट मामले में सभी पांच दोषियों को आजीवन कैद की सजा सुनाई है। न्यायाधीश मनोज कुमार सिन्हा की अदालत ने 25 मई को उन्हें दोषी करार दिया था।
सात जुलाई 2013 को बोधगया के महाबोधि मंदिर में अनेक विस्फोट में दो बौध भिक्षु और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।
------
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विदेशी अंशदान (विनियमनअधिनियम के तहत पंजीकृत विभिन्न संस्थाओं द्वारा हासिल की जा रही रकम और उसके प्रयोग की निगरानी के लिए ऑनलाइन विश्लेषण करने वाली एक प्रणाली का उद्घाटन किया।
वेब आधारित इस प्रणाली से सरकारी विभाग दूसरे देशों से मिलने वाले धन के स्रोतों और उसके भारत में वास्तविक उपयोग की जांच कर पाएंगे। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस प्रणाली की मदद से आंकड़ों को जुटाने तथा प्रामाणिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
------
विशेष कार्यक्रम चार साल मोदी सरकार का आज का विषय हैमहिला सशक्तिकरण। बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ सरकार के सर्वाधिक सफल कार्यक्रमों में एक है। आकाशवाणी से विशेष भेंट वार्ता में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि प्रत्येक थाने और अस्पताल में रेप किटशीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भेंटवार्ता आकाशवाणी के एफ.एमगोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे सुनी जा सकती है।
------
नाबालिग लड़कियों के साथ होने वाला यौन अपराध एक  मुद्दा बन गया है और लोगों ने सरकार से इसे रोकने के लिए उपाय करने की मांग की है। नाबालिग लड़कियोंमहिलाओं और युवतियों के साथ यौन अपराध की खबर नियमित तौर पर आती रहती हैं। यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा संबंधी अधिनियम पॉक्सो के संबंध में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इस संबंध में विशाखापत्तनम की वरिष्ठ अधिवक्ता जहा आरा ने कहा कि इस संबंध में कड़े कानूनों के साथ नैतिक शिक्षा की भी जरूरत है।
------
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया  गया है।
रक्षा सूत्रों ने बताया है कि जैश--मोहम्मद के बीस घुसपैठिए पीर पंजाल पुंछ क्षेत्र से घुस आये हैं और दक्षिणी कश्मीर पहुंच गए हैं। 
रक्षा सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि जैश--मोहम्मद ने आतंकवादियों को बड़ी संख्या में हथगोले दिए हैं ताकि अगले दो से तीन दिनों के बीच सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा सके।
------
महाराष्ट्र में यवतमाल-नान्देड़ मार्ग पर आज तड़के एक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह हादसा कोसदानी घाट पर एक जीप के ट्रक से टकरा जाने से हुआ। जीप में सवार लोग पंजाब से थे और नान्देड़ में हुजूर साहिब गुरूदारे जा रहे थे।
------
यूरोपीय आयोग ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ के देशों से स्टील और एल्यूमिनियम के आयात पर शुल्क लगाने के अमरीका के फैसले पर जवाबी कार्रवाई करेगा। आयोग के अध्यक्ष ज्यॉं क्लूद जुकेर ने शुल्क लगाने के अमरीका के फैसले को एकतरफा और विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के पास इस मामले को विश्व व्यापार संगठन में ले जाने और अमरीका से आयातित सामानों पर शुल्क लगाने के अलावा और कोई चारा नहीं है।
------
फ्रेंच ओपन टेनिस में यूकी भांबरी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ओलीवर माराख और माते पेविच की जोड़ी के साथ खेलेगी।
महिला सिंगल्स में दो बार की चैंपियन मारिया शारापोवा  क्रोएशिया की डोना वेकिच को हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। 
------
बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव का रूख है। दोपहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक 26 अंक की कमी के साथ 35 हजार 296 पर था। सवेरे यह 109 अंक की बढ़त के साथ 35 हजार 432 पर खुला था। निफ्टी भी 17 अंक गिरकर 10 हजार 719 पर आ गया।


समाचार संध्या               http://www.newsonair.com/main-audio-new-player.asp?id=57082
01.06.2018
समाचार संध्या
2045
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा -सामाजिक भेदभाव दूर करने और सुशासन देने में टेक्‍नालॉजी मददगार साबित हो रही है। कहा- नौवहन की स्‍वतंत्रता और अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों के अनुसार विवादों के शांतिपूर्ण समाधान से सभी देशों को लाभ होगा। 
  • जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों की आशंका को देखते हुए हाईअलर्ट जारी।
  • सरकार ने कालेधन का पता लगाने में लोगों का सहयोग लेने के लिए आयकर ईनाम योजना शुरू की।
  • सीबीआई ने पूर्व वित्‍तमंत्री पी०चिदम्‍बरम को आई०एन०एक्‍स मीडिया मामले में बुधवार को पेश होने को कहा।
  • भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास प्रणाली में व्‍यापक सुधार के महत्‍वपूर्ण फैसले का समर्थन किया।
  • फ्रेंच ओपन टेनिस में, यूकी भांबरी और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी पुरूष डबल्‍स के दूसरे दौर में हारकर बाहर।
-----------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सामाजिक भेदभाव समाप्‍त करने और लोगों को अच्‍छी सेवाएं तथा प्रशासन देने में प्रौद्योगिकी काफी मददगार साबित हो रही है। आज सिंगापुर के नान्‍यांग टेक्‍नॉलॉजिकल यूनीवर्सि‍टी में छात्रों के साथ संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार टेक्‍नालॉजी का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिए कई कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्‍नालॉजी, किफायती उपयोग में सरल और आसानी से उपलब्‍ध होनी चाहिए।
अगर इनोवेशन, टेक्‍नोलोजी अगर डेडिकेटिड टू दी ह्यूमन वैल्‍यूस है वो मानव जात की बहुत बड़ी ताकत बन सकता है। हमने अपने जीवन यात्रा अगर हम पत्‍थर युग से शुरू करें तो आज तक हम जहां पहुंचे हैं हमें यहां पहुंचाने में हर युग में इनोवेशन ने, टेक्‍नोलोजी ने कोई न कोई रोल प्‍ले किया है जिसने हमें यहां पहुंचाया है और इन सब के अंदर एथिक्‍स, वैल्‍यूस, ह्यूमैनिटी ये इनबिल्‍ट था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी एशिया की शताब्‍दी है और अब भारत की बारी है कि वह अपने को विश्‍व स्‍तरीय साबित करे।
इस अवसर पर नान्‍यांग टेक्‍नॉलॉजिकल यूनीवर्सि‍टी ने आई आई टी चेन्‍नई, आई आई टी मुंबई, भारतीय विज्ञान संस्‍थान बंगलौर तथा भारतीय अंतरिक्ष और टेक्‍नालॉजी संस्‍थान  तिरूवनंतपुरम के साथ शैक्षणिक समझौतों का आदान-प्रदान किया।
-----------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय से समुद्री और हवाई मार्गों को युद्ध और तनावों से मुक्‍त रखने की अपील की है। आज सिंगापुर में शंग्रीला वार्ता में अपने प्रमुख सम्‍बोधन में श्री मोदी ने कहा कि सभी देशों को अपने विवादों को अलग रखकर एक-दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए, ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भाव बना रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि नौवहन की स्‍वतंत्रता, अंतर्राष्‍ट्रीय नियमों के अनुसार विवादों के शांतिपूर्ण समाधान, समुद्री अपराधों की रोकथाम और समुद्री व्‍यापार के संरक्षण से सभी देशों को लाभ होगा। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि भारत संप्रभुता और परस्‍पर सम्‍मान के आधार पर सभी देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
-----------------------------------
जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों और सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर आतंकवादी हमलों की आशंका को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी दक्षिणी कश्‍मीर सहित घाटी में सुरक्षा बलों को निशाना बना सकते हैं।
रक्षा सूत्रों ने बताया है कि जैश-ए-मोहम्‍मद के बीस घुसपैठिए पीर पंजाल-पुंछ क्षेत्र से घुस आये हैं और दक्षिणी कश्‍मीर पहुंच गए हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षाबलों को आवश्‍यक निर्देश दिए गए हैं।
-----------------------------------
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि सरकार पाकिस्‍तान के साथ राजनयिक और सैन्‍य दोनों ही स्‍तर पर समस्‍याओं के समाधान की कोशिश कर रही है। आज जम्‍मू में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर घाटी में पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद अब खत्‍म होने ही वाला है और कश्‍मीर के बारे में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह राष्‍ट्र हित में होगा।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने रमज़ान महीने के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कश्‍मीर घाटी में एकतरफा संघर्षविराम और घाटी के सभी पक्षों के साथ बातचीत किये जाने के बारे में गृहमंत्री के हाल के वक्‍तव्‍य का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि ये निर्णय सामान्‍य परिस्थिति में ही लागू होगा और राष्‍ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
-----------------------------------
सरकार ने कालेधन का पता लगाने और कर चोरी रोकने में लोगों का सहयोग प्राप्‍त करने के लिए ईनामी योजना शुरू की है। आयकर विभाग ने बेनामी लेन-देन सूचना ईनामी योजना 2018 की घोषणा की है। इस योजना के तहत बेनामी सम्‍पत्ति के लेनदेन और उससे अर्जित आय की सूचना देने वाले को एक करोड़ रुपये तक का ईनाम दिया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विदेशी नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।  सूचना देने वाले व्‍यक्ति की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी और इस मामले में पूरी गोपनीयता बरती जाएगी।
इस योजना का उद्देश्‍य बनामी लेन-देन और संपत्तियों के साथ-साथ इस तरह की संपत्तियों से अर्जित आय के बारे में जानकारी देने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहित करना है। आयकर विभाग द्वारा इस स्‍कीम की शुरूआत ऐसे मामलों के सामने आने के बाद किया गया है जहां लोग दूसरे के नाम संपत्ति रखकर कर चोरी कर रहे हैं और अन्‍य लाभ उठा रहे हैं। आयकर विभाग ने कर चोरी की सूचना देने वालों के लिए एक संशोधित पुरस्‍कार योजना की भी शुरूआत की है। इस योजना के तहत आयकर चोरी की स्‍पष्‍ट सूचना देने वाले व्‍यक्ति को  50 लाख रूपये तक का इनाम दिया जाएगा। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्‍ली से मैं दिवाकर।
-----------------------------------
केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सी बी आई ने आई एन एक्‍स मीडिया मामले में पूर्व वित्‍तमंत्री पी चिदम्‍बरम् को इस महीने की 6 तारीख को एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए सम्‍मन जारी किया है। आई एन एक्‍स मीडिया में विदेशी निवेश को मंजूरी देने में कथित अनियमितताओं के बारे में श्री चिदम्‍बरम् से पूछताछ की जाएगी।
कल दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने श्री चिदम्‍बरम् को इस मामले में तीन जुलाई तक गिरफ्तार नहीं करने की अंतरिम राहत दी थी। यू पी ए सरकार के दौरान विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा आई एन एक्‍स मीडिया को 305 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने के मामले में उनकी कथित भूमिका की सी बी आई जांच कर रही है।
-----------------------------------
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज इस विशेष श्रृंखला के अंतर्गत महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से भेट वार्ता प्रसारित करेगा। आज का विषय है- महिला सशक्तिकरण। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।  विशेष भेंट वार्ता में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि प्रत्येक थाने और अस्पताल में रेप किटशीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भेंटवार्ता आकाशवाणी के एफ.एम. गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे सुनी जा सकती है।
-----------------------------------
महिला और बाल विकास राज्‍य मंत्री वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा हैकि सरकार ने देश में महिला और बच्‍चों के कल्‍याण के लिए बहुत सारे काम किये हैं।
उन्‍होंने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंटवार्ता में कहा कि सरकार ने बालिकाओं के अस्तित्‍व, सुरक्षा और शिक्षा के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लागू की है।
केन्‍द्रीय मंत्री डॉ0 वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। उन्‍होंने कहा कि कई राज्‍यों में लड़कियों की संख्‍या में वृद्धि हुई है। डॉ कुमार ने राष्‍ट्रीय पोषण मिशन के बारे में भी बात की और कहा कि कुपोषण एक ब‍ड़ी समस्‍या है और राष्‍ट्रीय पोषण मिशन से एक ऐसे भारत का निर्माण होगा जिससे कोई बच्‍चा कुपोषित ना रहे। इसके अलावा केन्‍द्रीय मंत्री डॉ कुमार ने वन स्‍टॉप सेंटर का उल्‍लेख किया। जिसका उद्देश्‍य पीडि़त महिलाओं को कानूनी, स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य सहायता प्रदान करना है।
बेटी को सशक्‍त बनाने के लिए, महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारे प्रयास किए गए। उसमें वन स्‍टॉप सेंटर की शुरूआत की गई। वन स्‍टॉप सेंटर के माध्‍यम से एक ही स्‍थान पर हिंसा उत्‍पीड़न की शिकार की जो महिलाएं होती हैं उनको वहीं पर पुलिस की सहायता, कानूनी सहायता, चिकित्‍सा सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श और आवश्‍यकता पड़ने पर मानसिक सुधार गृह भेजना। अनन्‍त कुमार के साथ अनुपम मिश्र, आकाशवाणी समाचार, दिल्‍ली।
-----------------------------------
केन्‍द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज चंडीगढ़ में सखी सुरक्षा एडवांस डी एन ए फॉरेन्सिक लैब्रोटरी का शिलान्‍यास किया।
इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि महिलाओं और बच्‍चों के प्रति यौन अपराध के मामलों को सुलझाने तथा तेजी से न्‍याय दिलाने में यह प्रयोगशाला बहुत उपयोगी होगी।
-----------------------------------
भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास प्रणाली में व्‍यापक सुधार के लिए महासभा के महत्‍वपूर्ण निर्णय का समर्थन किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने कहा है कि इससे विकास के राष्‍ट्रीय स्‍वामित्‍व के एक नये युग का रास्‍ता साफ हो गया है।
संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने सतत विकास को यथार्थ में बदलने की साहसिक नई योजना को कल मंजूरी दे दी।
संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के उप-स्‍थायी प्रतिनिधि तन्‍मय लाल ने कहा कि भारत शुरू से ही संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास प्रणाली में सुधार के महासचिव के प्रस्‍तावों का मजबूती से समर्थन करता रहा है। 
-----------------------------------
पेरिस में फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में यूकी भाम्‍बरी और दिविज शरण की जोड़ी को पुरूषों के डबल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रिया के ओलिवर मराख और क्रोएशिया के मेट पैविच की जोड़ी ने यूकी और दिविज की जोड़ी को हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
-----------------------------------
राजस्‍थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। राज्‍य के चुरू में आज अधिकतम तापमान 49 दशमलव सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा।
-----------------------------------




No comments:

Post a Comment

Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word Root – anim, - ppt download

Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word ...