समाचार प्रभात http://www.newsonair.com/main-audio-new-player.asp?id=57088 | ||||
दिनांक : 1.6.2018
समाचार प्रभात
0800
मुख्य समाचार
-----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग के साथ आपसी हित से जुड़े मामलों पर उच्च स्तरीय बातचीत करेंगे। दोनों पक्षों के बीच सामरिक, आर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में व्यापक मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। इस अवसर पर भारत और सिंगापुर उच्च शिक्षा, क्षमता निर्माण, रक्षा, शहरी बुनियादी ढांचे, दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संपर्क सहित कई अन्य क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद संयुक्त वक्तव्य जारी किया जायेगा। श्री मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में कल सिंगापुर पहुंचे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री आज शंगरी ला वार्ता में व्याख्यान देने के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शांगरी ला डायलॉग से मशहूर एशिया प्रांत का सुरक्षा संबंध अंतरराष्ट्रीय मंच 50 राष्ट्रों मंत्रियों और विशेषज्ञों द्वारा संचालित होता है। 2002 में इसकी शुरुआत हुई और तभी से सहयोगी राष्ट्र में सुरक्षा से संबंधित विचार में सहमति बनाने की कोशिश यहां होती आई है। इस बार बैठक में वर्तमान काल के कई समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आज शाम प्रधानमंत्री सीमा पार से होने वाले आतंकवाद और उसके खिलाफ जंग चलाने की आवश्यकता पर जोर लगाने पर भी ध्यान देंगे। सुप्रशांति के साथ सुधीन्द्रा, आकाशवाणी समाचार, सिंगापुर।
-----
उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत घरेलू कामगारों को पंजीकृत न करने वाले राज्यों को अनुदान नहीं देने का निर्देश दिया है। एक गैर-सरकारी संगठन ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी कि संबंधित अधिनियम के 2008 से ही लागू हो जाने और कई योजनाएं बनने के बावजूद किसी भी घरेलू कामगार को निर्दिष्ट लाभ नहीं मिले हैं।
-----
आज इस विशेष कार्यक्रम चार साल मोदी सरकार का विषय है- महिला सशक्तिकरण। आकाशवाणी से विशेष भेंट वार्ता में महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि प्रत्येक थाने और अस्पताल में रेप किट शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भेंटवार्ता आकाशवाणी के एफ.एम. गोल्ड चैनल पर रात साढ़े नौ बजे सुनी जा सकती है।
-----
हरियाणा सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरे प्रयास कर रही है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सरकार अप्रिय स्थिति में मदद के लिए महिला हेल्पलाइन नम्बर-1091 लागू करेगी।
हरियाणा में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महिला पुलिस थानों को और मजबूत बनाने के लिए महिला सब इंस्पेक्टर और महिला सिपाहियों की भर्ती की जा रही है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने बताया----
हरियाणा के जितने भी महिला पुलिस स्टेशन हैं करीब 28 हैं उनके सभी एसएचओ और करीब 25 डीएसपी जो कि थानों के सुपरवाइजरी अफसर हैं उनके बारे में डिटेल में उनकी वर्किंग के बारे में, उनको क्या प्रोब्लम है, क्या तकलीफ है, काम करने में प्रोफेशनली हम उनसे एक्सपेक्ट करते हैं और पब्लिक क्या उनसे एक्सपेक्ट करती है उनके बारे में हम उनको डिटेल में बताया। अश्वनी कुमार शर्मा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
-----
केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए डेढ़ लाख मकान बनाने को मंजूरी दे दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है ये मकान बनाने पर 72 अरब 27 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिनमें से 22 अरब 9 करोड़ रुपए केंद्र सरकार देगी।
-----
प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उसके पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और अन्य लोगों पर एक अरब 21 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है। इन सब पर 2009 में आईपीएल क्रिकेट के दौरान विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-फेमा का उल्लंघन कर दो अरब 43 करोड़ रुपए दक्षिण अफ्रीका भेजने के आरोप हैं।
-----
रेलवे ने आरक्षण टिकट फार्म को संशोधित किया है। अब इस फार्म का उपयोग विकल्प योजना के लिए भी किया जा सकेगा। अभी तक कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर वैकल्पिक ट्रेन की सुविधा की योजना विकल्प ऑन लाइन बुकिंग पर ही उपलब्ध थी।
-----
पाकिस्तान सरकार ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ के राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट पर रोक लगा दी जाए। वे राजद्रोह के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे।
-----
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में रोहन बोपन्ना और फ्रांस के एदुआर रोज़र वासलिन की जोड़ी पुरुष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आज यूकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी का सामना ओलिवर माराच और माटी पाविच से होगा।
-----
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
धन्यवाद लवलीन, विकास दर की रफ्तार तेज, जीएसटी से मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लगे पंख, दैनिक जागरण सहित अधिकतर अखबारों में है। पत्र ने बताया है कि उच्च विकास दर की राह पर लौटने का संकेत निवेश की रफ्तार में बढ़ने से मिल रहा है। इकनॉमिक टाइम्स ने लिखा है- ताज बरकरार, चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज इकॉनमी बना रहा।
तीन राज्यों की चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों के नतीजे सभी अखबारों में हैं। पंजाब केसरीने लिखा है- भाजपा पर भारी पड़ा महागठबंधन।
भारत और आसियान देशों के बीच सिंगापुर पुल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतवंशियों के संबोधन में यह बयान हरिभूमि सहित सभी अखबारों में है।
पेट्रोल-डीजल पर दूरगामी योजना बनाने के सरकार की योजना हिंदुस्तान में है। पत्र ने आगे लिखा है- सरकार विभिन्न तरीकों पर काम कर रही है।
51 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी एयर इंडिया को नहीं मिला खरीददार- दैनिक भास्कर की पहली खबर है। पत्र के अनुसार, आगे की प्रक्रिया पर अब मंत्रिसमूह करेगा अंतिम फैसला।
विश्वभर में कल तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने पर देशबंधु ने बताया है- भारत में हर दिन तंबाकू से हो रही है ढाई हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत। पत्र ने लिखा है- एक सिगरेट से कम होते हैं जिंदगी के ग्यारह मिनट।
एलपीजी सिलेंडरों के बोझ से हल्के होंगे शहर शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है कि एलपीजी का विकल्प, पीएनजी का बिछेगा जाल।
|
Friday, June 1, 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word Root – anim, - ppt download
Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word ...
-
Direct Formula / Rule 6 : Theorem: There are 'N' students in a class. Rs X are distributed among them so that each boy gets Rs ...
-
Prime Minister Narendra Modi to chair NITI Aayog's Governing Council meeting in New Delhi this morning. Railway Minister Piyush Goy...
No comments:
Post a Comment