Monday, June 18, 2018

18 JUNE 2018 MONDAY

  • Prime Minister Narendra Modi calls for widespread debate and consultations on simultaneous elections for parliament and state assemblies. 
  • President Ram Nath Kovind says, India is the fastest growing country and will become a 5 trillion dollar economy by 2025.
  • Minister of State in PMO Jitendra Singh says, senior journalist Shujaat Bukhari was killed for trying to find a middle path.
  • India welcomes Afghanistan's decision to announce an extension of ceasefire with Taliban.
  • And, in Football World Cup, Switzerland hold five- time world champions Brazil to a One-One draw; Mexico beat defending champions Germany 1-nil.
<><><> 
Prime Minister Narendra Modi has called for widespread debate and consultations on simultaneous elections for Parliament and State Assemblies. Addressing the fourth meeting of NITI Aayog's Governing Council in New Delhi yesterday, Mr Modi flagged the issue of simultaneous elections at the central and the state level, citing its multiple benefits. Briefing reporters after the meeting NITI Aayog Vice-Chairman Rajiv Kumar said, Prime Minister noted that the country remains in perpetual election mode and suggested that there could be one uniform voter list for all elections.
"राज्यों को साइमल्टेनीअस इलेक्शन पे सोचना चाहिएतो कम से कमशुरूआत इस चीज़ से करनी चाहिए कि क्या हम लोग एक युनिफॉर्म वोटरलिस् तो बना सकते हैं। उसी से बहुत बड़ी बचत हो जायेगी कि सारे साल औरहर समय जो वह जो चुनावों की सरगर्मी रहे इससे जो वह विकास को इतनापोटेन्शियल देना चाहिए वो हम नहीं दे पाते हैं "
The NITI Aayog had last year suggested synchronised, two-phase Lok Sabha and assembly polls from 2024 so as to ensure minimum 'campaign-mode' disruption to governance.
The Election Commission and the Law Commission are examining the issue.
<><><> 
President Ram Nath Kovind has said India is the fastest growing economy in the world. Addressing Indian Diaspora at Athens, President asserted that India will become a five trillion dollar economy by 2025. Mr Kovind is in Athens on the first leg of his 3 nation tour to Greece, Suriname and Cuba.
"फाइव ट्रिलियन डालर वाली इकानामी और विश्व का तीसरा सबसे बडाकंज्यूमर मार्केट बनाने की दिशा मे काम कर रहे हैं, विश्व बैंक और आईएमएफके अनुसार हमारी ग्रोथ रेट उंची रहने वाली है,वर्ल्ड इकानामी फोरम केअनुसार 2017 के मास्ट ट्रस्टेड गर्वनमेंट की सूची में भारत को तीसरा स्थानदिया गया है, लेकिन ये जो हमारी हाइरैंकिंग इकानामी फील्ड मे जो पहुंच रहीहै धीरे धीरे बढती जा रही है आप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आगे भीरहने वाली है "
The President said there is considerable scope for increasing investment and trade between India and Greece. He said Indian community in Greece has an important role in strengthening economic relations between the two countries. Mr Kovind stated that Indian diaspora has an emotional connect with India and they will continue to make their contribution towards the development of India.             
भारत में व्यापारइनोवेशनतथा इन्वेसटमेंट के भरपूर अवसर उपलब्ध है,भावना के स्तर पर आप सब भारत से जुड़े हुए हैंमै ये आशा करता हूं किअपनी मातृभूमि के लिए प्रेम की इस भावना के साथ साथ आप सब भारत केविकास के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं अवश्य करेंभारत के विकास सेजुड़ने के आपके सभी प्रयासो का हम स्वागत करेंगे "
The President will hold bilateral meetings with the Greek leadership today and will lead the India-Greece delegation level talks.
<><><> 
Minister of State in Prime Minister's Office Jitendra Singh has said that senior journalist Shujaat Bukhari was killed because he tried to find a middle path in Jammu and Kashmir. Dr Singh said, who so ever follows the middle path in Kashmir is targeted. He said what happened to Bukhari is not an isolated case, Mirwaiz Maulvi Farooq and Abdul Ghani Lone were also targeted by Pakistan over the years for speaking with equanimity.
In an exclusive interview to DD News, Dr Singh said Centre has decided to restart operations against terrorists in the state keeping in mind all security aspects. He said, the government's priority is to ensure peaceful conduct of the Amarnath Yatra.
"अमरनाथ की यात्रा जो 28  से शुरू होने वाली है और इसलिए हमारा सबका येप्राथमिकता ये होनी चाहिए कि अमरनाथ की यात्रा सफलतापूर्वकशांतिपूर्वकसंपन्न होये केवल जिम्मेदारी सरकार की नहीं हैसिविल सोसाइटी की भी हैहम सहयोग करें ताकि पाकिस्तान की ओर से या ये जो तत्व चाहते हैं कि येअफरा तफरी का माहौल बना रहेये कोई शरारत करने में सफल ना हो "
<><><> 
Vice President M. Venkaiah Naidu has urged the media to effectively function as means of empowerment for development through informed actions of people. Mr Naidu also stressed on the need for a positive and constructive public discourse in the country on all major issues and reminded the media of it’s role in the same.
He was addressing Rajya Sabha Television (RSTV) professionals in New Delhi yesterday, on the occasion of the channel's one million You Tube subscriber base. Mr Naidu said public discourse should not be negative, acrimonious and divisive and it should unite the people and should not seek to divide them.
<><><> 
India has welcomed the decision of Afghanistan President Ashraf Ghani to announce extension of ceasefire with the Taliban. External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar expressed hope that this gesture will be reciprocated by armed groups and their supporters with complete cessation of terrorist violence.
He said, India supports all efforts that can bring relief to the long suffering of the  people of Afghanistan, pave the way for a truly Afghan led, Afghan owned and Afghan controlled peace and reconciliation process in an atmosphere free from terror and violence. On Saturday, the Afghan President had announced an extension of the government's week- long ceasefire with the Taliban.
<><><> 
External Affairs Minister Sushma Swaraj arrived in Rome yesterday as part of her visit to Italy. She is on a seven- day visit to four European nations - Italy, France, Luxembourg and Belgium. Mrs Swaraj will meet Prime Minister Conte and also review bilateral relations between the two countries with her Italian counterpart Enzo Moavero Milanesi. She will be in France on the 18th and 19th of this month and will reach Luxembourg tomorrow.
<><><> 
In Assam, 9 persons lost their lives so far in the first wave of floods. The situation still remains grim at 3 districts of Barak valley. Overall 4.5 lakh people have been affected at 6 districts in the current wave of floods. The NDRF and SDRF rescued 6 thousand people in Cachar, Karimganj and Hailakandi districts of Barak valley yesterday. Nearly 1.73 lakh displaced people have taken shelter at temporary relief camps.
<><><> 
The News Services Division of All India Radio in its weekly bilingual live phone-in programme “PUBLIC SPEAK” will bring you a discussion tonight on ‘‘स्वस् जीवन के लिए योग का महत्’’ (Swasth jeevan ke liye Yog ka Mahatva).
This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studio on the Toll Free Telephone No: 1800-115767 (Repeat 1800-115767).            
<><><> 
And now news from the FIFA world cup:
"Day 4 at the 2018 World Cup brought two surprising results which includes Germany and Brazil. Mexico created the first upset of the World Cup, overcoming defending champions Germany 1-0 in Group F game at the Luzhniki Stadium. Forward Hirving Lozano's 35th-minute goal proved to make the difference in a match played at a very high tempo as four-time champions Germany began their title defence on a disastrous note. Now, add Brazil to the list of World Cup contenders that ran into a roadblock in the opening match of the tournament. Brazil  one of the tournament favourite drew Switzerland 1-1  in Rostov. The South Americans had 20 shots but could only put four on frame. Serbia opened up its World Cup campaign with a 1-0 victory over Costa Rica in Group E thanks to a delightful free-kick goal from Aleksandar Kolarov in the second half. Croatia has control of Group D at World Cup after beating Nigeria 2-0. Three Matches are slated for today, In Group F, Sweden will take on Korea Republic at  5.30 PM. Belgium will face Panama in Group G at Sochi at 8.30 PM. In Group H, England will play Tunisia at 11.30 pm. ARTI RANA, SPORTS DESK".



  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने पर व्यापक बहस और चर्चा का आह्वान किया।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा - भारत सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाला देश है, 2025 तक भारत पचास खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
  • केन्द्रीय मंत्री डॉजितेन्द्र सिंह ने कहा - वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या उनके मध्य मार्ग अपनाने के कारण की गई।
  • भारत ने तालिबान के साथ संघर्षविराम बढ़ाने के अफगानिस्तान सरकार के फैसले का स्वागत किया।
  • विश्व कप फुटबॉल में स्विट्ज़रलैण्ड ने पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को एक-एक की बराबरी पर रोकामैक्सिको ने मौजूदा चैम्पियन जर्मनी को एक-शून्य से हराया।
-------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर व्यापक बहस और चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया है। नई दिल्ली में कल नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने केंद्र और राज्य स्तर पर एक साथ चुनाव कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस प्रस्ताव के कई फायदे गिनाए। बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं और उन्होंने सभी चुनावों के लिए समान मतदाता सूची का सुझाव दिया।
राज्यों को साइमल्टेनीअस इलेक्शन पे सोचना चाहिएतो कम से कम शुरूआत इस चीज़ से करनी चाहिए कि क्या हम लोग एक युनिफॉर्म वोटर लिस्ट तो बना सकते हैं। उसी से बहुत बड़ी बचत हो जायेगी कि सारे साल और हर समय जो वह जो चुनावों की सरगर्मी रहे इससे जो वह विकास को इतना पोटेन्शियल देना चाहिए वो हम नहीं दे पाते हैं।
       -------
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत विश्व की सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था है। एथेंस में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि भारत 2025 तक पचास खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
विश्व बैंक और आईएमएफ के अनुसार हमारी ग्रोथ रेट उंची रहने वाली है। वर्ल्ड इकॉनामी फोरम के अनुसार 2017 के मोस्ट ट्रस्ट्रिड गवर्मेन्ट्स की सूची में भारत को तीसरा स्थान दिया गया। लेकिन ये जो हमारी हाई रेंकिंग इकॉनामी फिल्ड में पहुंच रही है धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैआप सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आगे भी रहने वाली है।
राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रीस में भारत वंशियों का देश के साथ भावनात्मक संबंध है और वे देश के विकास में अपना योगदान जारी रखेंगे। राष्ट्रपति कोविंद की आज ग्रीस के राष्ट्रपति और अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।
-------
उपराष्ट्रपति एमवेंकैया नायडू ने मीडिया से जनभागीदारी से विकास सुनिश्चित करने के लिए सशक्तिकरण के माध्यम के रूप में काम करने की अपील की है। श्री नायडू ने सभी बड़े मुद्दों पर सार्थक और रचनात्मक संवाद पर भी बल दिया और इसमें मीडिया की भूमिका रेखांकित की। 
श्री नायडू कल नई दिल्ली में राज्यसभा टेलीविजन के यू-ट्यूब देखने वालों की संख्या 10 लाख होने के अवसर पर चैनल कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसंवाद नकारात्मक और लोगों को बांटने वाला नहीं बल्कि जोड़ने वाला होना चाहिए।
-------
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वे जम्मू-कश्मीर में मध्यमार्ग तलाशने की कोशिश में लगे हुए थे। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जो कोई भी कश्मीर में बीच का रास्ता अपनाता हैउसे निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बुखारी के साथ जो हुआवह अपने आप में कोई अकेला मामला नहीं है। 
दूरदर्शन समाचार के साथ विशेष भेंटवार्ता में डॉक्टर सिंह ने कहा कि केंद्र ने सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को प्राथमिकता दे रही है।
अमरनाथ यात्रा जो 28 से शुरू होने वाली है और इसलिए हमारा सबका प्राथमिकता ये होनी चाहिए कि अमरनाथ की यात्रा सफलतापूर्वकशांतिपूर्वक संपन्न हो। ये केवल जिम्मेवारी सरकार की ही नहीं हैसिविल सोसायटी की भी हैहम सहयोग करें ताकि पाकिस्तान की ओर से या ये जो तत्व चाहते हैं कि ये अफरातफरी का माहौल बना रहेये कोई शरारत करने में सफल न हो।       
-------
भारत ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की देश में संघर्षविराम की अवधि बढ़ाने की घोषणा का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आशा व्यक्त की कि सशस्त्र गुट और उनके समर्थक भी इसका अनुसरण करेंगे और अफगानिस्तान में आतंकी हिंसा पूरी तरह रुक जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत ऐसे किसी भी कदम का समर्थन करता हैजो लम्बे समय से कष्ट उठा रहे अफगानिस्तान के लोगों को राहत देने वाला हो।
-------
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इटली के दौरे पर कल रोम पहुंचीं। वे चार यूरोपीय देशों - इटलीफ्रांस,लग्ज़म्बर्ग और बेल्जियम की सात दिन की यात्रा पर हैं। इटली के नए प्रधानमंत्री के रूप में श्री जुजेप्पे कोंते के इस महीने शपथ लेने के बाद भारत और इटली के बीच यह पहली प्रमुख राजनीतिक मुलाकात होगी। श्रीमती सुषमा स्वराज रोम में प्रधानमंत्री कोंते से मुलाकात करेंगी और इटली के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा भी करेंगी।
-------
असम में हाल की बाढ़ में नौ लोग मारे गए हैं। बराक घाटी के तीन जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाढ़ से छह जिलों में करीब साढ़े चार लाख लोगों पर असर पड़ा है। एन.डी.आर.एफऔर एस.डी.आर.एफने कल बराक घाटी के कछारकरीमगंज और हैलाकांडी जिलों में करीब छह हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। करीब एक लाख तिहत्तर हजार विस्थापित व्यक्तियों को अस्थायी राहत शिविरों में शरण दी गई है।
-------
मणिपुर के मुख्यमंत्री एनबिरेन सिंह ने कल इम्फाल पूर्व में माइबा खुल और मोंगजाम गावों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मिले। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह को राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति की जानकारी दे दी गई है और तुरंत सहायता मांगी गई है।
-------
सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर आज नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में यूरोपीय संघ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस फिल्मोत्सव से भारत और यूरोपीय देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों में सुधार होगा। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 23 यूरोपीय देशों की 24 नई फिल्में दिखाई जाएंगी।
-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : ‘‘स्वस्थ जीवन के लिए योग का महत्’’यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
-------
फीफा फुटबॉल विश्व कप की खबरों के साथ हैं आनन्द श्रीवास्तव
खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील को उसके पहले मुकाबले में स्विटजरलैंड ने 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। मैच के 20वें मिनट में फिलिप कुटिन्हो ने गोल कर ब्राजील को बढ़त दिलाई। मैच के 50वें मिनट में शकीरी के कार्नर पर जुबेर ने हेडर से गोल कर स्विस टीम को बराबरी दिला दी। इस मैच में नेमार दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। कल ग्रुप एफ में एक बड़े उलटफेर के तहत मैक्सिको ने मौजूदा चैंपियन जर्मनी को एक-शून्य से हराया। मैच का एकमात्र गोल लोजानो ने किया। इससे पहले कोलारोव के गोल की मदद से सर्बिया ने कोस्टारिका पर एक-शून्य से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में आज ग्रुप एफ में स्वीडन का सामना दक्षिण कोरिया से होगा। उधरग्रुप जी में बेल्जियमपनामा की चुनौती का सामना करेगाबकि दिन के अंतिम मुकाबले में ट्यूनिशिया और इंग्लैंड आमने सामने होंगे।
-------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक अखबारों की बड़ी खबर है। दैनिक जागरण की सुर्खी है - दहाई अंक की विकास दर पर नजरपिछड़ों के विकास पर फोकस। राज्य भी निर्यात पर दें जोर। अंग्रेजी दैनिक हिन्दू की पहली खबर है - मोदी ने एक साथ चुनाव का किया फिर आह्वान। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के धरने के मुद्दे पर गैर भाजपा प्रदेश सरकारों के चार मुख्यमंत्रियों के आग्रह को जनसत्ता ने शीर्षक दिया है - दिल्ली के मामले में दखल दें प्रधानमंत्री।
हिन्दुस्तान की बड़ी खबर है - कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट से रोक हटीआतंकियों के सफाए का अभियान फिर शुरू। मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से पत्र लिखता है - संघर्ष विराम में आतंकी संगठन हुए मजबूत। राजस्थान पत्रिका का कहना है - कश्मीर में जवानों की जान पर भारी पड़ रहे हथियारबुलेट प्रूफ जैकेट को भेदने वाली स्टील की गोलियां इस्तेमाल कर रहे आतंकी।
अमरीका की संरक्षणवादी नीतियों के खिलाफ वैश्विक व्यापार संघर्ष पर दैनिक जागरण की सुर्खी है - भारत को भी झेलने पड़ेंगे ट्रेड वार के तीर। चीन के बाद भारत ने भी अमरीकी नीतियों के खिलाफ कदम उठाने शुरू किए। अमरीका में ब्याज दरों के और बढ़ने के आसार।
नवभारत टाइम्स जीरो बिजनेस का फंडा शीर्षक से लिखता है - कालेधन के खिलाफ सरकार के मुहिम का असर कंपनियों के कामकाज पर दिखने लगा है। जो कंपनियां नए नियमों के अनुसार ढल नहीं पा रही हैंउनका किस्सा तेजी से खत्म होने की राह पर है। ऐसी फर्जी कंपनियों ने पिछले दो वर्षों में कोई बिजनेस नहीं किया।

  • In Jammu and Kashmir, two terrorists killed in an ongoing operation in Bandipura district.
  • Human Resource Development Minister Prakash Javadekar says, government is committed to provide affordable and quality education for all. 
  • President Ram Nath Kovind meets his Greek counterpart Prokopis Pavlopoulos; two leaders discuss matters of mutual interest and cooperation.
  • Flood situation improving gradually in Assam; Normalcy restored in Tripura.
  • And in FIFA World Cup today; Sweden faces Korea Republic, Belgium to take on Panama while England to play against Tunisia in Russia.
                                                       <><><>
In Jammu & Kashmir, two terrorists were killed in an ongoing operation at north Kashmir's Bandipora district this morning.
Security sources told AIR that a fresh gunfight broke out between the terrorists and the joint team of Army and Para Commandos in the Panar forest after inputs about the presence of large group of terrorists in the area. Last week, two terrorists were killed and an army soldier was martyred in the operation.
<><><>
Human Resources Development Minister Prakash Javadekar today said, his Ministry is committed to provide affordable and quality education for all. Mr Javadekar was briefing media in New Delhi on achievements of his Ministry in past four years of NDA government. The Minister said, 33 new initiatives have been taken in the last four years to strengthen the education system.
                         
चार साल में शिक्षा के क्षेत्र में इतने नये बदलाव आये हैं। 33 नई पहल इससरकार ने की है और ये बहुत महत्वपूर्ण है।
 Mr. Javadekar added that Midday Meal Scheme is being further strengthened by granting more funds. He also said that government is committed to give autonomy to Indian Institutes of Management.
जो पहले से कार्यक्रम चल रहे हैं। उसमें भी अमूलचूल परिवर्तन करके सुधारकिया है। जैसे मिड डे मील स्कीमरूसाटेक्विमस्कोलरशिप्सएक्रीडेशन जेएन के स्कोलरशिप एण् इंटरेस् सब्सिडी इसमें भी बहुत सुधार है। 
<><><>
Railway Minister Piyush Goyal today said, punctuality, cleanliness and catering are the focus of the government. Addressing a press conference in New Delhi today, Mr Goyal said, in the last seven to eight days he personally reviewed the performance of the railways on the punctuality issue. Mr Goyal said, efforts to improve punctuality will be made without compromising safety.
             
    Infrastucture development works related to safety and the massive investement on tracks expansion, new lines , electrifications , station development also have to be carried out in the railways continuesly . We cannot have trains running while the work is carried out . So we have discussed and engaged with the entire rail infrastucture how to do this in a scientific and organised manner with out compromising the safty.
Mr Goyal said, number of train accidents have reduced to 73 in the last year. He said wherever a train journey is delayed during meal time, his Ministry will ensure to provide a meal and drinking water for passengers.
<><> 
Union Minister Arun Jaitley has said, 7.7 per cent economic growth in the fourth quarter of 2017-18 firmly established India as the fastest growing major economy in the world. In a Facebook post, Mr Jaitley said, the trend is likely to continue for some years. He added that those who predicted a 2 per cent decline in GDP growth have been conclusively proved wrong. The Minister said, the Government enabled every Indian to be a part of the world's fastest growing economy and that the future looks much brighter than the past. Mr Jaitley said, the economy and the markets reward structural reforms, fiscal prudence, and macro-economic stability.
<><><> 
Goods and Service Tax has resulted in formalization of economy of tax base. Finance Ministry in a release said, under GST, there will be seamless flow of availability of data to both the Centre and the States making Direct and Indirect Tax collections more effective. Between June and July last year, 6.6 lakh new agents which were previously outside the tax net, sought GST registration. This figure is expected to rise consistently as the incentives for formalization increase.
The Finance Ministry also said, entire Textile chain has now been brought under tax net.
<><><> 
The Delhi High Court today heard the petition against the sit-in by Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and some of his cabinet colleagues at the Lieutenant Governor Anil Baijal's office. The court also heard the petition against the alleged strike by the IAS officers of Delhi government. It observed that strikes are usually held outside an establishment or office and not inside. 
The matters are likely to be heard on the 22nd of this month.
   <><><>
President Ram Nath Kovind today met the President of Greece, Prokopis Pavlopoulos at the Presidential Mansion. The two leaders discussed matters of mutual interest including economic cooperation and enhancement of bilateral trade. The leaders said that relations between the two countries goes back in history and ties will be further strengthened with Mr Kovind's visit.  A delegation level talks are underwaywith the Greek government.
Earlier, Mr Kovind was given the ceremonial welcome at the Presidential Mansion. The President also visited the monument of Unknown soldier at the Syntagma square in Athens and placed a wreath this morning. Mr Kovind will meet the Greek Prime minister Alexis Tsipras and leader of the Opposition Kyriakos Mitsotakis later in the day. He will also visit the Commonwealth War Cemetery where he will lay a wreath at the Stone of Remembrance in the evening. A meeting with Indian Business Delegation is slated for late evening. Our correspondent has filed this report:-
India and Greece are keen to increase their commercial and investment contacts. Greece looks for Indian investment in their programme of privatisation of public assets. Three Indian companies have partnerships in Greece and 10 Greek companies are operating in India. But the investments in each other's country are not significant. As far as total trade between the two countries is concerned, it is around 507 million  US dollars. Greek companies have shown interest in doing business in India including export of olive oil and olive,  cheese, fruit and fruit juice, consumer goods etc. The visit of the Indian delegation assumes significance in this context also. Devpreet Singh, AIR News, Athens.
The President is in Athens on the first leg of his three nation tour to Greece, Suriname and Cuba.
<><><> 
External Affairs Minister Sushma Swaraj will meet Italian Prime Minister Conte. The minister will review bilateral relations between the two countries with her counterpart Enzo Moavero Milanesi. Mrs Swaraj arrived in Rome yesterday as part of her visit to Italy. She is on a seven-day visit to four European nations - Italy, France, Luxembourg and Belgium. In a tweet, External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar said the minister  will be in France  today and will reach Luxembourg  tomorrow. She will also be visiting Belgium from 20th to 23rd of this month.     
<><><> 
In Japan, at least three persons have died and more than 200 others were injured after a powerful earthquake shook the coastal city of Osaka this morning. The 6.1 magnitude earthquake hit at a depth of 13 kilometers.
Officials said, dozens have fled to evacuation centers set up across the city. Country's Meteorological Agency has warned of another big quake in the next few days.
<><><> 
In Assam, flood situation in Barak Valley is showing a slight improvement as water levels of major rivers flowing in the Valley have receded considerably. However flood water logging in Alkapur constituency is a matter of concern. Two bodies were recovered in Hailakandi district.
In a major improvement, restoration work on rail track between New Halflong and Badarpur hill stations has been completed resulting in movement of some special trains in the region. However, movements on Badarpur hill to Silchar and Badarpur hill to Dharmnagar stations are still stuck due to flood and landslide. Major trains are still suspended.
 <><><>
In Tripura, flood situation is improving as water level in the rivers has been receding with no further rainfall. State Emergency Operation centre officials told AIR that people are returning to their houses from relief camps. More from our correspondent:-
"In Unakoti district, the situation has started becoming normal. District Administration officials told AIR that around 75,000 people have taken shelter in 139 camps in Kumarghat and Kailasahar subdivisions of the district. The rescue operation is over now. The road blockade has been cleared and vehicular movement has started. However, the waterlogging situation is still prevailing at some places in the district. Meanwhile, personnel from the water resource department, NDRF, Tripura State Rifles, Assam Rifles and local people have swung into action to repair cracks in some river embankments of the district to avoid flushing out river water through those embankments. Nishith Joshi/AIR News/Agartala."   
<><> 
Delhiites woke up to overcast skies this morning. The minimum temperature was 27.9 degrees Celsius, normal for this time of the year. Humidity was recorded at 60 per cent. The Met office has forecast light rains and thundershowers along with strong gusty winds during the day. The maximum temperature is expected to hover around 37 degrees.
<><><> 
Goa Revolution Day is being celebrated today to pay tributes to the martyrs of the State’s liberation struggle. Speaking on the occasion, Goa governor, Dr Sinha said, the tales of supreme sacrifices made by freedom fighters to achieve a free and developed Goa must be told to the younger generation.
<><><> 
In Kerala, Yoga Ambassador Tour is being organized in many parts of the State. The aims of the tour is to promote the state as a global destination for Yoga.  The tour has been organised by Association of Tourism Trade Organisations, India(ATTOI) in association with Ministry of Ayush and Kerala Tourism. A report:-

The Yoga team is visting the main tourist centre, Tekkady in Idukki today. The participants in the event include yoga instructors, researchers, disciples, tour operators, and yoga admirers  .The tour was officially inaugurated by Shripad Yesso Naik, Minister of state), Ministry of AYUSH on June 14 and will conclude on June 21,the  International Yoga Day.The 10 day tour aims to familiarize participants from various countries with the concept of yoga in Kerala and to connect different destinations with yoga and to promote the state as a yoga centre.This is Mayusha for AIR News from Thiruvanthapuram.
<><><>
            And now news from the FIFA world cup.
"Today marks day 5 of the 2018 FIFA World Cup in Russia with Belgium and England - who both have a lot to prove - in action against Panama and Tunisia respectively. The English team face a winnable match against a Tunisian team. It's a contest that gives the Three Lions a golden chance at three points to start the competition. Expect Harry Kane to start up top for England, and he'll likely be joined by Dele Alli and Raheem Sterling. Wahbi Khazri, is one of the most experienced players in the Tunisian team. Belgium will kick off their campaign against debutants Panama on Monday. Roberto Martinez can't wait to lead an outstanding Belgium side into the World Cup but they will be without defensive stalwarts Thomas Vermaelen and Vincent Kompany. South Korea will aim to put across an upset when they face higher-ranked Sweden in their Group F opening today. Tottenham Hotspur winger Son will be the key for the Koreans to trouble the Swede.    Yesterday, Switzerland held the five-time world champions Brazil to a One-One draw in a Group E match. While, Mexico created the first upset of this tournament, overcoming defending champions Germany 1-0 in a frenetic Group F game in Moscow. " ARTI RANA , SPORTS DESK.
<><><> 
Information and Broadcasting Minister Col Rajyavardhan Rathore will inaugurate the European Union Film Festival at Siri Fort Auditorium in New Delhi this eveningThe festival aims to improve cultural ties between India and the European countries.
<><><> 
Sensex  at the Bombay Stock Exchange lost six points to trade at 35,616. Nifty at National Stock Exchange lost a point to 10816 in the afternoon trade.
  • जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा जिले में जारी अभियान में दो आतंकवादी ढेर।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- सरकार सभी को किफायती और गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा उपलब्‍ध कराने को प्रतिबद्ध।
  • राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और ग्रीस के राष्‍ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपुलुस के बीच बैठक हुई। आपसी हित और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा ।
  • असम में बाढ़ का प्रकोप धीरे धीरे कम । त्रिपुरा में जनजीवन सामान्‍य हो रहा है।
  • और फीफा फुटबॉल विश्‍व कप में आज स्‍वीडन का दक्षिण कोरिया सेबेल्जियम का पनामा से और इंग्‍लेण्‍ड का ट्य‍ूनिशिया से मुकाबला।
---------------
जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा जिला में आतंकियों के विरूद्ध जारी कार्रवाई में आज सवेरे दो और अज्ञात आतंकवादी ढेर हो गए। अब तक इस कार्रवाई के तहत कुल चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि पनार के जंगलों में बड़ी संख्‍या में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सेना तथा अर्द्ध सैनिक कमांडो के संयुक्‍त दल तथा आतंकवादियों के बीच ताजा गोलाबारी हुई। पिछले सप्‍ताह इस कार्रवाई के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
यह अभियान इस महीने की 9 तारीख को इसी इलाके में सेना के गश्‍ती दल पर आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था।
--------------
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि देश की शिक्षा प्रणाली को सशक्‍त बनाने के लिए चार वर्ष में 33 नई पहल की गई हैं। श्री जावड़ेकर ने एनडीए सरकार के चार साल के कार्यकाल में अपने मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कई क्रांतिकारी परिवर्तन किए गए हैं।
चार साल में शिक्षा के क्षेत्र में इतने नये बदलाव आये हैं। 33 नई पहल इस सरकार ने की है और ये बहुत महत्‍वपूर्ण है।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि उनका मंत्रालय सभी के लिए कम खर्चीली और अच्‍छे स्‍तर की शिक्षा उपलब्‍ध कराने के प्रति वचनबद्ध है। श्री जावड़ेकर ने यह भी कहा कि दोपहर भोजन योजना को मजबूत बनाने के लिए और ज्‍यादा धन दिया जा रहा है।
जो पहले से कार्यक्रम चल रहे हैं। उसमें भी अमूलचूल परिवर्तन करके सुधार किया है। जैसे मिड डे मील स्‍कीमरूसाटेक्विमस्‍कोलरशिप्सएक्रीडेशन जे एन के स्‍कोलरशिप एण्‍ड इंटरेस्‍ट सब्सिडी इसमें भी बहुत सुधार है।
--------------
    केन्‍द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव सात सात प्रतिशत रहने से  सिद्ध हो गया है कि भारत विश्‍व में सबसे तेज़ गति से बढ़ रही अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से  है। फेसबुक पोस्‍ट में श्री जेटली ने आशा व्‍यक्‍त की कि अर्थव्‍यवस्‍था में मजबूती का सिलसिला कुछ वर्षों तक बना रहेगा। श्री जेटली ने यह भी कहा कि सकल घरेलू उत्‍पाद में दो प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाने वाले एकदम गलत साबित हुए हैं।
----------------
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एथेंस में ग्रीस के राष्‍ट्रपति प्रोकोपिस पावलोपुलुस (Prokopis Pavlopoulos) के साथ बैठक की। दोनों नेताओं की बैठक में आर्थिक और व्‍यापार सहयोग बढ़ाने और आपसी हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और श्री कोविंद की यात्रा से ये और प्रगाढ़ होंगे।  बाद मेंग्रीस सरकार से शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता होगी। एक रिपोर्ट---
भारत और ग्रीस व्‍यापारिक और निवेश संपर्क बढ़ाने के इच्‍छुक हैं। ग्रीस अपनी सार्वजनिक परिसंपत्तियों के निजीकरण के कार्यक्रम में भारत से निवेश की आशा रखता है। ग्रीस में तीन भारतीय कम्‍पनियों की भागीदारी है और भारत में ग्रीस की दस कम्‍पनियां चल रही हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच निवेश अभी ज्‍यादा नहीं है। आपसी व्‍यापार में कमी दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है। अभी दोनों देशों के बीच कुल कारोबार करीब पचास करोड़ 70 लाख अमरीकी डालर का है। ग्रीस की कम्‍पनियों ने ऑलिव ऑयल और ऑलिवचीज़फलों के रस तथा उपभोक्‍ता वस्‍तुओं के निर्यात में रूचि दिखाई है। इस संदर्भ में भी भारतीय शिष्‍टमंडल की यह यात्रा महत्‍वपूर्ण है। आकाशवाणी समाचार के लिए ऐथेन्‍स से देवप्रीत सिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से सौरभ कुमार।
राष्‍ट्रपति ने सवेरे एथेंस में सिंटागाम चौक में जवान स्‍मारक पर जाकर पुष्‍पांजलि अर्पित की।
श्री कोविंद का ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्‍सिस त्सिप्रस (Alexis Tsipras) और विपक्षी नेता क्रियाकोस मित्‍सोताकिस (kyriakos Mitsotakis) से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
श्री रामनाथ कोविंद आज शाम राष्‍ट्रमंडल युद्ध समाधि स्‍थल पर जाकर पुष्‍पांजलि अर्पित करेंगे। राष्‍ट्रपति आज ही भारतीय कारोबारियों के शिष्‍टमंडल के साथ बैठक करेंगे।
----------------
     सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन राठौर आज नई दिल्‍ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में यूरोपीय संघ फिल्‍म महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। एक रिपोर्ट-
फिल्‍म महोत्‍सव का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय का फिल्‍मोत्‍सव निदेशालय ने यूरोपीय संघ प्रतिनिधि मंडल और  दूतावासों के सहयोग से कर रहा है। इसका उद्देश्‍य भारत और यूरोपीय देशों के बीच सांस्‍कृतिक संबंध बढ़ाना है। महोत्‍सव के दौरान 23 यूरोपीय देशों की 24 नई फिल्‍में दिखाई जायेंगी। 31 अगस्‍त तक नई दिल्‍ली, चेन्‍नई, पोर्टब्‍लेयर, पुणे, पुद्दुचेरी, कोलकाता, जयपुर, विशाखापत्तनम, त्रिशूर, हैदराबाद और गोवा में ये फिल्‍में प्रदर्शित की जायेंगी। समाचार कक्ष मैं मनीषा खन्‍ना।
------------
 दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने राज्‍य के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में चल रहे धरने के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई की। न्‍यायालय ने दिल्‍ली सरकार के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की कथित हड़ताल के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई की। न्‍यायालय ने व्‍यवस्‍था दी कि आम तौर पर हड़ताल किसी प्रतिष्‍ठान या कार्यालय के बाहर की जाती है उसके भीतर नहीं। इन दो याचिकाओं के अलावा दिल्‍ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्‍द्र गुप्‍ता ने भी आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के धरने के विरोध में अलग याचिका दायर की थी। इन मामलों की सुनवाई इस महीने की 22 तारीख को की जाएगी।
----------------
असम में घाटी की प्रमुख नदियों में जल स्‍तर कुछ घटने के संकेत हैं। लेकिन अलकापुर चुनाव क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरे होने से चिंता बनी हुई है। हैलाकांडी जिले में दो शव निकाले गए हैं। राज्‍य के जल संसाधन मंत्री केशव महंता ने कल बाढ़ पीडि़त इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को बचाव राहत कार्य तेज करने की हिदायत दी।
न्‍यू हॉफलोंग और बदरपुर हिल के बीच रेल लाइन पर यातायात बहाल करने का काम पूरा हो गया है और इस क्षेत्र में कुछ विशेष रेलगाडि़यां चलने लगी हैं। लेकिन बदरपुर हिल से सिल्‍चर और धर्मनगर स्‍टेशनों के बीच रेल यातायात अभी रूका हुआ है।
----------------
उधरत्रिपुरा में वर्षा रूक जाने से नदियों में पानी लगातार घट रहा है और बाढ़ का प्रकोप कम हो रहा है। राज्‍य के आपात कार्रवाई केन्‍द्र ने हमारे संवाददाता को बताया कि लोग राहत शिविरों से  घरों को लौट रहे हैं। उनाकोटि जिले में भी जनजीवन सामान्‍य हो रहा है। 

------------
आज गोवा क्रांति दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन ही 1946 में स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया ने पुर्तगाली उपनिवेश के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए लोगों का आह्वान किया था। इस आह्वाहन से गोवा मुक्ति संघर्ष चलता रहा और  19 दिसंबर1961 को  गोवा आजाद हुआ।
गोवा की राज्‍यपाल डॉ.मृदुला सिन्‍हा और मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस अवसर पर पणजी के आजाद मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डॉ. मृदला सिन्‍हा ने लोगों से आग्रह किया कि गोवा को स्‍वतंत्र और विकसित बनाने के सपने को लेकर बलिदान करने वाले शहीदों की कहानियां युवाओं को बताएं। 
हम जानते हैं कि भारत वर्ष में विशेषकर गोवा में भी हमारे ऐसे पूर्वज हुए। जिन्‍होंने गोवा को स्‍वतंत्र बनाकर सुखी बनाने के लिएविकसित बनाने के लिए कार्य किया हम उनको नहीं भूल सकते और यह भी बहुत आवश्‍यक है कि हम आने वाली पीढि़यों को इसकी याद दिलाते रहें।
मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोगों से अपील की कि राज्‍य में खुशहाली लाने के लिए अपनी आदतों में बदलाव लाएं।
-----------------
और अब फीफा फुटबॉल विश्‍व कप की खबरों के साथ हैं आनंद श्रीवास्‍तव।

टूर्नामेंट में आज ग्रुप एफ में स्‍वीडन का सामना दक्ष‍ि‍ण कोरिया से होगा। स्‍वीडन को पिछले नवम्‍बर के बाद अंतराष्‍ट्रीय मुकाबलों में जीत नहीं मिली है। दूसरी और दक्षिण कोरिया को टाइटन हैन के स्‍ट्राइकर ह्यून मेन सोन से बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी। दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच हुए हैंजिसमें स्‍वीडन ने दो मुकाबले जीते हैंजबकि दो ड्रा रहे हैं। ग्रुप जी में दिन के दूसरे मुकाबले में बेलज्यिम और पनामा आमने-सामने होंगे। पनामा की टीम पहली बार विश्‍व कप में खेल रही है। वहीं बेलज्यिम विश्‍व कप के प्रबल दावेदारों में से एक है। टीम को मेनचेस्‍टर यूनाईटेड के स्‍ट्राकर रोमेलु लुकाकु और मेनचेस्‍टर सिटी के केविन्‍ड डिप्रोयन से शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी। आज दिन के अंतिम मुकाबले में इंग्‍लैंड़ का सामना टयूनिशिया से होगा। हैरीकेन की कफ्तानी में इंग्‍लैंड़ के पास रही मिसट्राली जेमी वॉडी जैसे इंफार्म खिलाड़ी हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। कल देर रात ब्राजील और स्टिजरलैंड़ के बीच मैच एक-एक से ड्रा रहा। उधर मैक्सिकों ने जर्मनी को हराकर एक बड़ा उलट फेर किया।  
-------------
बंबई शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव जारी है। तीसरे पहर के कारोबार में संवेदी सूचकांक 10 अंक की गिरावट के साथ 35 हजार 612 पर था। सवेरे यह 76 अंक की बढ़ोतरी के साथ 35 हजार 698 पर खुला था। निफ्टी भी तीन अंक घटकर  10 हजार 815 पर पहुंच गया ।
अन्‍तर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया स्थिर रहा। एक डॉलर 68 रूपये एक पैसे का बोला गया।
                   ------------
वस्‍तु और सेवा कर लागू होने से कर आधारित अर्थव्‍यवस्‍था बनी है। वित्‍तमंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि जीएसटी कर प्रणाली के तहत केन्‍द्र और राज्‍यों के प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष कर संग्रह संबंधी डाटा ज्‍यादा प्रभावी ढ़ंग से उपलब्‍ध हो सकेगा।
                    --------------
दक्षिण अफ्रीका में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस  से पहले की तैयारी के सिलसिले में बृहस्‍पतिवार को हजारों लोग विभिन्‍न स्‍थानों पर इकट्ठे हुए। भारत के महावाणिज्‍य दूत के0 जे0 श्रीनिवास ने कहा है कि जोहानिसबर्ग स्‍टेडियम में विभिन्‍न समुदायों के हजारों लोग योगाभ्‍यास के लिए इकट्ठे हुए।
--------------
योग अंबेस्‍डर टूर का लक्ष्‍य है कि केरल को योग राज्‍य के रूप में विश्‍व के विभिन्‍न स्‍थानों पर प्रचारित किया जाए। इसके लिए इडुक्‍की जिले के विभिन्‍न स्‍थानों पर भ्रमण किया जाएगा। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस योग अंबेस्‍डर टूर में 22 देशों के 60 पर्यटक भाग ले रहे हैं।
योग दल आज मुख्‍य पर्यटक स्‍थल का दौरा कर रहा है। इस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक, शोधकर्ता, छात्र, टूर ऑपरेटर और योग प्रसंशक भाग ले रहे हैं। दौरों का औपचारिक उद्घाटन 14 जून को आयुष राज्‍य मंत्री श्रीपद यसो नाईक ने किया था और यह कार्यक्रम 21 जून अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस को संपन्‍न होगा। दस दिवसीय दौरे का उद्देश्‍य विभिन्‍न देशों के प्रतिभागियों को केरल में योग के विचार से अवगत कराना है और विभिन्‍न स्‍थलों को योग से जोड़ना तथा राज्‍य को योग केन्‍द्र के रूप में बढ़ावा देना है। तिरूवंनत पुरम से मयूषा की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं शीला। 
--------------

 आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : ‘‘स्‍वस्‍थ जीवन के लिए योग का महत्‍व’’।  यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 -1 1 - 5 7 6 7 पर स्‍टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।


  • Finance Minister Piyush Goyal says, government is committed to meet fiscal deficit target of 3.3 per cent this year.
  • Centre plans to expand BPO promotion scheme to create more jobs for rural youth; IT Minister Ravi Shankar Prasad says country's largest National Data Centre will be setup in Bhopal.
  • Home Minister Rajnath Singh calls for effective measures to deal with new challenges in cyber-related crimes. 
  • In Jammu and Kashmir, two terrorists killed in an operation in Bandipora district.
  • European Union extends sanctions imposed against Russia for annexation of Crimea for another year. 
  • In FIFA World Cup: Sweden beat South Korea by 1-0 in group F clash ; Belgium face Panama in group G match.
[]<><><>[]
Finance Minister Piyush Goyal has said, the government is committed to meet the fiscal deficit target of 3.3 per cent for the current fiscal despite it being an election year. Addressing a function in New Delhi today, Mr Goyal said, there will not be a spending cut to meet the target as the government has enough alternative resources for planned expenditure. He said, the government will maintain stability in the economy and meet all economic parameters. The Minister said, India's economy can grow in double digits by the fourth quarter of the current fiscal in view of rising demand.
[]<><><>[]
Railways Minister Piyush Goyal today said, his ministry is focusing on punctuality, cleanliness and catering. Addressing a press conference in New Delhi today, Mr Goyal said, safety of the train is the topmost priority of the government. He said, the target of replacing bio-toilets with vacuum bio-toilets in trains will be achieved 100 percent by March next year.
"दो अक्टूबर से हम गांधी जी की 125वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। उसमें भारतीय रेल भी एक अहमभूमिका निभाएगा और सभी स्टेशन और ट्रेनों में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जायेगी। उसके लिए अभी सेहमने काम को और तेज गति दी है। साथ ही साथ बायो टॉयलेट मार्च 19 तक सभी ट्रेनों में लग जायें। येआशवस् किया है मुझे सभी जोन्स ने।"
[]<><><>[]
The Centre is planning to expand its BPO Promotion Scheme to create more jobs for rural youth. This was stated by IT Minister Ravi Shankar Prasad in New Delhi today. Highlighting the achievements of his ministry during the last four years, Mr. Prasad said, under the BPO movement seats will be extended from current 48 thousand to one lakh. He added that the country's largest National Data Centre will be set up in Bhopal.
"बीपीओ में हमने 38 हजार सीट दिया था रेस् ऑफ  कंट्री में और पांच हजार नॉर्थ ईस् में। अब इसकोबढ़ाकर हम एक लाख करने जा रहे हैं। कि बीपीओ मुवमेंट जो देश में बहुत लोकप्रिय हुआ है। इसको हमएक लाख सीट करने जा रहे हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि छोटे-छोटे शहरों में बीपीओ शुरू होनेजा रहा है। जो हमारी कोशिश थी कि गांव के बच्चे आएं नौकरी अपने शहर के पास मिले वो मिलना शुरूहो गया है।"
Mr Prasad said, there are 3 lakh Common Service Centers at present across 1.83 lakh gram panchayats. This has created village level entrepreneurs, out of which 54,000 are women, and provided jobs to nearly 12 lakh people. The Minister informed over 59 crore Indians have linked about 88 crore Bank Accounts with Aadhar. Nearly four lakh crore rupee have been disbursed as direct benefit transfer to poor people leading to savings of 90 thousand crore rupees in the last four years. Mr. Prasad, who is also the Minister of Law and Justice said, NDA government has taken several steps to make justice accessible for all. He said, there has been substantive increase in the number of fast track courts.
[]<><><>[]
Home Minister Rajnath Singh has cautioned against the new challenges in cyber-related crimes and called for effective measures to improve cyber security. In a review meeting in New Delhi today, Mr Singh expressed concern over the misuse of social media. The Home Minister directed officials to strengthen the capabilities of law enforcement agencies to meet the challenges.
On rising misuse of internet for circulating child pornography and other obscene material, Mr Singh directed to expedite the launch of online cybercrime reporting portal to lodge complaints. He called for regular cyber auditing of Information Technology infrastructure of all organisations under his Ministry. Mr Singh also stressed on increasing public awareness and strengthening of institutional framework for checking financial frauds by phone.
[]<><><>[]
In Jammu & Kashmir, two terrorists were killed in an ongoing operation at Bandipora district this morning. With this, the death toll of terrorists in the operation has reached four.
Security sources told AIR that a fresh gunfight broke out between the terrorists and the joint team of Army and Para Commandos in the Panar forest after inputs about the presence of terrorists in the area. Last week, two terrorists were killed and an army soldier was martyred in the operation.
[]<><><>[]
BJP National President Amit Shah today laid the foundation stone for 19 new cancer hospitals in Guwahati. These centres will be set up across Assam under joint initiative of the Assam government and Tata Trust. Arunachal Pradesh Chief Minister Pema Khandu, Assam Chief Minister Sarbanand Sonowal and industrialist Ratan Tata were also present on the occasion. Addressing the gathering, Mr. Shah said, healthcare facilities have improved in the last four years. The BJP President said, improvement in road and rail connectivity is required for development of the North East and the Central government has taken several steps in this direction. Mr Shah said, the 14th Finance Commission has allotted more fund to Assam in comparison to the previous Finance Commission.
[]<><><>[]
Still with Assam, flood situation in Barak Valley is showing a slight improvement as water levels of major rivers flowing in the Valley have receded considerably. However flood water logging in Alkapur constituency is a matter of concern. Two bodies were recovered in Hailakandi district.
[]<><><>[]
Prime Minister Narendra Modi has urged people around the world to make Yoga a part of their lives. In a small video posted on his twitter handle ahead of the 4th  International Yoga Day to be celebrated on Thursday, Mr. Modi said, that Yoga is the key to fitness and wellness. The Prime Minister added that Yoga makes people better individuals in thought, action, knowledge and devotion. 
[]<><><>[]
The News Services Division of All India Radio in its weekly bilingual live phone-in programme “PUBLIC SPEAK” will bring you a discussion tonight on "Importance of yog for healthy life.''
This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studio on Toll Free Telephone No: 1800-115767 (Repeat 1800-115767). Listeners can also ask questions on telephone number: 011: 2331-4444 (Repeat 011: 2331-4444) and post queries on our Twitter handle @airnewsalerts by #tag Askair. This programme is also available on Doordarshan DTH.
[]<><><>[]
Information and Broadcasting Minister Colonel Rajyavardhan Rathore today inaugurated the European Union Film Festival at Siri Fort Auditorium in New Delhi. Speaking on the occasion, Col. Rathore said it is a big step towards deepening the relationship between India and the European Union. The minister said this platform connects the people of both the countries emotionally and brings joy and provides opportunity to experience different cultures.
"Our colour of the skin could be different, our culture may be different, the clothes that we wear may be different but we are the same people. We are one people in this one planet. And I think when we see these films, this aspect is reiterated. The message that the story delivers can be connected to any person from any country. I think, that's what makes us as one people."
Our correspondent reports that 24 latest European movies from 23 European countries will be screened at the festival.
"The film festival continues to showcase some of the finest and most riveting films from Europe till 24th of June in Delhi. The festival will also traverse through eleven cities including, New Delhi, Chennai, Port Blair, Pune, Puducherry, Kolkata, Jaipur, Visakhapatnam, Thrissur, Hyderabad and Goa till 31st of August. Slovakian Producer Katarina Krnacova, whose film Little Harbour is the opening movie at the festival also attended the event. Some of the films to be screened at the festival  includes, The Magic of Children from Austria, Labyrinthus from Belgium, Viktoria from Bulgaria and Cowboys from Croatia. Ashish, AIR News, Delhi."
[]<><><>[]
President Ram Nath Kovind today met the Greek President  Prokopis Pavlopoulos and Prime Minister Alexis Tsipras in Athens. President Kovind also led delegation level talks with his Greek counterpart. Both the countries signed three MoUs in different areas. The MoUs include cooperation between Indian Foreign Service Institute and its Greek counterpart, cooperation in the field of standardization and cultural co-operation programme between India and Greece from 2018 to 2020. 
 During his meeting with the Greek Prime Minister, the President discussed matters of mutual interest. Leader of Opposition Kyriakos Mitsotakis also called on President Kovind.
 Talking to our correspondent, India's Ambassador to Greece Shamma Jain said, the President's visit to Greece aims at making relations between the two countries more robust and relevant. 
"Greece is emerging out of an eight year-long economic crisis and it's looking at foreign investments. It recognises India's economic buyoncy, India's economic dymanism and it sees the important role that India plays in global affairs as a fastest growing large economy. So, given India's economic strength it is very keen on inviting Indian investments, indian businessman to Greece and explore opportunities in the areas of infrastructure, shipping, IT, agriculture, defence and above all tourism."
The President reached Athens on Saturday on a three nation tour to Greece, Suriname and Cuba. He will leave for Suriname tomorrow.
[]<><><>[]
India has reaffirmed strong commitment to take forward its relationship with Italy. MEA spokesperson Raveesh Kumar in a tweet said, External Affairs Minister Sushma Swaraj today met her Italian counterpart Enzo Moavero Milanesi in Rome. He said, the two leaders reviewed all aspects of bilateral relationship and exchanged views on regional and global issues of mutual interest. Ms Swaraj reached Rome yesterday on the first leg of her four nation European tour.
Today, Ms Swaraj also met Italian Prime Minister Giuseppe Conte and congratulated him on assuming the high position. It is the first major political exchange between India and Italy following the swearing-in of Mr Conte as Italy’s new Prime Minister on the 1st of this month.
Meanwhile, after concluding her visit to Italy, Ms Swaraj has reached France.
[]<><><>[]
The European Union today rolled over for another year's tough sanctions imposed against Russia's 2014 annexation of Crimea from Ukraine. The measures prohibit certain exports and imports, and ban investment and tourism services by EU-based companies in Crimea. The EU reiterated that it does not recognise and continues to condemn this violation of international law.
[]<><><>[]
In the FIFA World Cup, Sweden beat South Korea 1-0 in a group F clash at Nizhny Novgorod stadium today. Sweden's Andreas Granquist converted a penalty into a goal in the 65th minute of the game.
The other group G match is now underway between Belgium and World Cup debutantes at Fisht Stadium in Sochi.

  • वित्‍तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकारचालू वित्‍त वर्ष में राजकोषीय घाटे को तीन दशमलव तीन प्रतिशत तक सीमित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
  • केन्‍द्रबीपीओ प्रमोशन स्‍कीम के तहत ग्रामीण युवाओं को अधिक रोजगार देने की योजना का विस्‍तार करेगा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा - देश का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय डॉटा केन्‍द्र भोपाल में स्‍थापित किया जाएगा।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साईबर अपराधों से जुड़ी नई चुनौतियों का सामना करने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है।
  • जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा जिले में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर।
  • यूरोपीय संघ ने क्रीमिया पर कब्‍जे के लिए रूस के खिलाफ प्रतिबंध एक और वर्ष तक बढ़ाये।
  • फीफा विश्‍वकप में स्‍वीडन ने दक्षिण कोरिया को एक शून्‍य से हराया। ग्रुप जी के एक मैच में बेल्जियम का मुकाबला पनामा से।
-------------------------
वित्‍तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकारचालू वित्‍त वर्ष में राजकोषीय घाटे को तीन दशमलव तीन प्रतिशत तक सीमित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। आज नई दिल्‍ली में एक कार्यक्रम में श्री गोयल ने कहा कि इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए खर्च में कोई कटौती नहीं की जाएगी क्‍योंकि सरकार के पास योजनाबद्ध खर्च के लिए पर्याप्‍त वैकल्पिक संसाधन हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने कारोबार को आसान बनाने और अर्थव्‍यवस्‍था में स्थिरता बनाए रखने के लिए कई कदम उठाये हैं। 
-------------------------
केंद्र सरकार ग्रामीण युवाओं के लिए और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्‍य से बी०पी०ओ० प्रमोशन स्‍कीम के विस्‍तार के लिए कदम उठा रही है। आज नई दिल्‍ली में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पिछले चार वर्षों के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए यह बात कही। श्री प्रसाद ने मीडिया को बताया कि बी०पी०ओ० सीटों की संख्‍या वर्तमान 48 हजार से बढ़ाकर एक लाख की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा डाटा केंद्र मध्‍यप्रदेश में भोपाल में स्‍थापित होगा।
बीपीओ में हमने 38 हजार सीट दिया था रेस्‍ट ऑफ द कंट्री में और पांच हजार नॉर्थ ईस्‍ट में। अब इसको बढ़ाकर हम एक लाख करने जा रहे हैं। बीपीओ मुवमेंट जो देश में बहुत लोकप्रिय हुआ है। इसको हम एक लाख सीट करने जा रहे हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि छोटे-छोटे शहरों में बीपीओ शुरू होने जा रहा है। जो हमारी कोशिश थी कि गांव के बच्‍चे आएं नौकरी अपने शहर के पास मिले वो मिलना शुरू हो गया है।
श्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उनसठ करोड़ से अधिक भारतीयों ने लगभग 88 करोड़ बैंक खातेआधार से जोड़े हैं। प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के जरिये पिछले चार वर्षों के दौरान गरीब लोगों के खातों में सीधे करीब चार लाख करोड रूपये डाले गये। इस योजना से फर्जी लाभार्थियों के नाम काटने और  नब्‍बे हजार करोड रूपये की बचत करने में सफलता मिली।
श्री रविशंकर प्रसादजो विधि और न्‍याय मंत्री भी हैंने कहा कि एनडीए सरकार ने सभी को न्‍याय प्रणाली सुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाये हैं।
-------------------------
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साईबर अपराधों से जुड़ी नई चुनौतियों के बारे में सावधान करते हुए साईबर सुरक्षा और मजबूत करने के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है। आज नई दिल्‍ली में एक समीक्षा बैठक में उन्‍होंने सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर चिंता जताई। गृहमंत्री ने चुनौतियों का सामना करने के उद्देश्‍य से कानून लागू करने वाली एजेंसियों की क्षमता बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि प्रभावित लोग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकें।
श्री सिंह ने गृह मंत्रालय के अंदर सभी विभागों से सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे के नियमित साईबर ऑडिट करने को कहा है फोन कर भोले-भाले व्‍यक्तियों के साथ वित्‍तीय धोखाधड़ी की घटनाओं पर गृहमंत्री ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने और इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए संस्‍थागत ढांचे को मजबूत बनाने पर बल दिया।
-------------------------
भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने आज गुवाहाटी में 19 नए कैंसर अस्‍पतालों की आधारशिला रखी। ये अस्‍पताल पूरे असम में स्‍थापित किया जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवालअरूणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडु और उद्योगपति रतन टाटा भी मौजूद थे।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में काफी सुधार आया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि केन्‍द्र सरकार पूर्वोत्‍तर के विकास के लिए कदम उठा रहे हैं। बाद में श्री शाह ने गुवाहाटी में ही बाजपा के असम के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ विभिन्‍न मुद्दे पर बैठक में हिस्‍सा लिया। मानस प्रतीम शर्माआकाशवाणी समाचारगुवाहाटी।
-------------------------
जम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपुरा जिला में आतंकियों के विरूद्ध जारी कार्रवाई में आज सवेरे दो और अज्ञात आतंकवादी ढेर हो गए। अब तक इस कार्रवाई के तहत कुल चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सुरक्षा सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि पनार के जंगलों में बड़ी संख्‍या में आतंकवादियों की मौजूदगी का सुराग मिलने के बाद सेना तथा अर्द्ध सैनिक कमांडो के संयुक्‍त दल तथा आतंकवादियों के बीच ताजा गोलाबारी हुई। पिछले सप्‍ताह इस कार्रवाई के दौरान दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए थे और सेना का एक जवान शहीद हो गया था।
-------------------------
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज जम्मू-कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा कर वहां तैनात जवानों से बातचीत की। व्हाइट नाइट कोर के जी ओ सी लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह ने उन्हें सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। जनरल रावत के साथ उत्तरी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह भी थे। बाद में सेना प्रमुख हाल में शहीद हुए राइफलमैन औरंगजेब के पैतृक गांव  गए और पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त की। निःस्वार्थ प्रतिबद्धता तथा वफादारी के लिए उनकी सराहना की।
-------------------------
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज एथेंस में ग्रीस के राष्ट्रपति प्रोकोपिस पावलो पूलुस और प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रस से मुलाकात की। उन्होंने श्री पावलो के साथ शिष्टमंडल स्तर की बातचीत का नेतृत्व किया। भारत और ग्रीस ने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं। भारतीय विदेश सेवा संस्थान तथा ग्रीस के इसके समकक्ष संस्थानमानकीकरण के क्षेत्र में सहयोग और 2018 से 2020 को बीच सांस्कृतिक सहयोग कार्यक्रम के बारे में समझौते किये गये हैं।
श्री कोविंद ने ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा की। विपक्ष के नेता किरियाकोस मित्सोताकिस ने श्री कोविंद से मुलाकात की। श्री कोविंद ने एथेंस में सेंटाग्मा स्केयर में सैनिकों के स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित किया। वे कॉमनवेल्थ वार सिमेट्री भी गए और पुष्प-चक्र समर्पित किया। उनका आज भारत के व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलने का भी कार्यक्रम है।
ग्रीस में भारत की राजदूत क्षमा जैन ने राष्ट्रपति की यात्रा कवर करने गईं हमारी संवाददाता से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति की यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रपति जी की जो यात्रा है ग्रीस में ये बहुत महत्वपूर्ण है। 11 साल के बाद राष्ट्रपति जी की लेवल की यह यात्रा हो रही है और इसका जो उद्देश्य है वो है की जो हमारे यूनान और भारत के बीच जो संबंध जो ऑलरेडी बहुत घनिष्ठ हैंउनको आर्थिक और वाणिज्य के क्षेत्र में और मजबूत किया जाये और बहुत सारे क्षेत्र हैं जिनमें की इंडियन इन्वेस्टमेंट की बहुत ही अपॉरच्‍यूनिटीज हैं और हमारे बॉयलेटरल कॉपरेशन के बहुत ज्यादा स्कोप है। वो एरिया हैं जैसे आईटी का एरिया हैएग्रीकल्चर हैशिपिंग है। शिपिंग और टूरिज्म ने इसके लिए इकॉनोमी के लिए एक बैकबोन है। तो इन एरियाज में इन दिनों अपॉरच्‍यूनिटीज इंडियन इंवेस्‍ट्रर्स के लिए बहुत अपॉरच्‍यूनिटीज हैं।
श्री कोविंद तीन देशों- ग्रीससूरीनाम और क्यूबा की यात्रा के पहले चरण में शनिवार को एथेंस पहुंचे थे। वे कल सूरीनाम के लिए रवाना होंगे।
-------------------------
भारत ने इटली के साथ संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज रोम में इटली के विदेशमंत्री एन्जो मोआवेरो मिलानेसी से मुलाकात की। श्री कुमार ने बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की और परस्पर हित के क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज इटली के प्रधानमंत्री गियुसेपे कोंटे से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के लिए बधाई दी। श्रीमती स्वराज इटली की यात्रा सम्पन्न कर फ्रांस के लिए रवाना हो गई हैं।
-------------------------
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री नायडू ने अस्पताल में श्री वाजपेयी के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री वाजपेयी के हालात स्थिर हैं और स्वास्थ में सुधार हो रहा है।
-------------------------
यूरोपीय संघ ने 2014 में यूक्रेन से अलग कर क्रीमिया को रूस में मिलाने को लेकर रूस पर लगाये गये कड़े प्रतिबंधों की अवधि आज एक और साल के लिए बढ़ा दी है।
इस कदम से क्रीमिया के साथ निर्यात-आयात पर रोक रहेगी और यूरोपीय संघ स्थित कंपनियां वहां निवेश और पर्यटन सेवायें उपलब्‍ध नहीं करा सकेंगी। यह प्रतिबंध अगले साल 23 जून तक लागू रहेगा।
रूस ने मार्च 2014 में सामरिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण काला सागर स्थित क्रीमिया प्रायद्वीप को अपने में मिला लिया था।
-------------------------
फीफा फुटबॉल विश्‍व कप में इस समय ग्रुप-जी में बैल्जियम और पनामा के बीच मुकाबला जारी है। सोची में हो रहे इस मैच में अब तक दोनों टीमें बिना कोई गोल किये बराबरी पर हैं। इससे पहले आज ग्रुप-एफ में स्‍वीडन ने दक्षिण कोरिया को एक-शून्‍य से हरा दिया।
फीफा फुटबॉल विश्‍व कप में ग्रुप-एफ के मुकाबले में आज खेले गए मैच में स्‍वीडन ने दक्षिण कोरिया को एक-शून्‍य से हरा दिया है। पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद दूसरे हाफ में स्‍वीडन के विक्टर क्लेसन को किम-मिन-वू ने गिराया और रेफरी जोयल एग्विलर ने फुटेज देखने के बाद पेनल्टी का इशारा कर दिया जिस पर स्वीडन के कप्तान ने गोल किया। स्वीडन ने विश्व कप से पहले पिछले तीन अभ्यास मैचों में एक भी गोल नहीं किया था लेकिन पेनल्टी ने यह गतिरोध तोड़ दिया। आज दिन के अंतिम मुकाबले में आज रात साढ़े ग्यारह ग्रुप जी में इंग्‍लैंड का सामना ट्यूनिशिया से होगा। हैरी केन की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड की टीम जीत की प्रमुख दावेदार है। निखिल कुमारआकाशवाणीदिल्‍ली।
-------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्‍वभर के लोगों से योग को अपने जीवन का हिस्‍सा बनाने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह शरीर को ठीक रखने के लिए मात्र व्‍यायाम नहीं हैबल्कि स्‍वस्‍थ जीवन का पासपोर्ट भी है।
21 जून को मनाये जा रहे चौथे अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले अपने ट्वीटर हैंडिल पर वीडियो में श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योगपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य की कुंजी है।
-------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : ‘‘स्‍वस्‍थ जीवन के लिए योग का महत्‍व’’।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 -1 1 - 5 7 6 7 पर स्‍टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। नम्बर एक बार फिर सुन लें 1 8 0 0 -1 1- 5 7 6 7 आप हमारे स्‍टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं।
आप हमारे ट्वीटर हैंडल @airnews alerts पर भी #tag आस्क एआईआर का इस्तेमाल करते हुए अपने सवाल पोस्‍ट कर सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के डीटीएच -डीडी डायरेक्‍ट प्‍लस पर भी उपलब्‍ध रहेगा।
-------------------------
सूचना और प्रसारण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में यूरोपीय संघ फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह फिल्मोत्सव भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंध मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
फिल्मोत्सव में 23 यूरोपीय देशों की 24 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस आयोजन का उद्देश्य भारत और यूरोपीय देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों में सुधार करना है।
-------------------------
बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 74 अंक घटकर 35 हजार पांच सौ 48 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 18 अंक की गिरावट के साथ 10 हजार सात सौ 99 पर आ गया।

No comments:

Post a Comment

Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word Root – anim, - ppt download

Animosity: Part of Speech – noun Definition – a feeling of strong dislike, ill will, or enmity that tends to display itself in action. Word ...