- Prime Minister Narendra Modi calls a meeting of Council of Ministers in New Delhi today to review progress of NDA government's flagship schemes.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई।
Prime Minister Narendra Modi has called a meeting of Council of Ministers in New Delhi today. Sources said, during the meeting, Mr Modi will review the progress of NDA government's flagship schemes and the agenda for the last year of the current NDA rule. Details from our correspondent:
"The meeting is expected to deliberate upon farm distress and the government's efforts to provide relief to them through various initiatives. Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana, Ayushman Bharat, Pradhan Mantri Fasal Bhima Yojana, Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Start-up funding scheme, Mudra Yojana among others schemes will also be reviewed. All Union Ministers have been asked to attend the meeting, which will be held at the Parliament House. The last such meeting took place seven months ago.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया है कि बैठक में श्री मोदी एनडीए सरकार की मुख्य योजनाओं और भविष्य के एजेन्डे की समीक्षा करेंगे।
इस बैठक में किसानों की समस्याओं और केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें राहत प्रदान करने के लिए किए गए उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुद्रा योजना जैसी अन्य योजनाओं की भी समीक्षा हो सकती है। संसद भवन में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी केन्द्रीय मंत्रियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
- Government approves revision of carpet area of houses eligible for interest subsidy for Middle Income Group under Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban).
- सरकार ने मध्यम आय समूह के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ लेने के पात्र मकानों का कॉरपेट एरिया बढ़ाया।
The government has approved a 33 per cent increase in carpet area of houses eligible for interest subsidy under its affordable housing scheme Pradhan Mantri Awas Yojana (Urban) to attract more beneficiaries. The carpet area of a house has been enhanced to 160 square metres from 120 square metres for Middle Income Group-1, while it has been increased to 200 square metres from 150 square metres in case of Middle Income Group-2. Here is a report:
"The new rules will be effective from 1st of January, 2017, the date on which the scheme became operational. The enhancements will now enable more Middle Income Group customers to qualify for subsidy and avail the benefits provided under the flagship mission of Pradhan Mantri Awas Yojana-Urban. Under the Credit Linked Subsidy Scheme, each beneficiary can avail subsidy up to two lakh 35 thousand rupees on purchase of a house under the scheme.
आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत मध्यम आय समूह के लिए ऋण से जुड़ी सब्सिडी योजना के अंतर्गत ब्याज में रियायत की पात्रता के लिए मकानों के कारपेट एरिया में संशोधन को मंजूरी दे दी है।
कारपेट एरिया या फर्श क्षेत्र घर की दीवार के अन्दर का कुल क्षेत्र होता है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मध्यम आय समूह-एक के संबंध में कारपेट एरिया 120 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 160 वर्गमीटर कर दिया गया है। इसी तरह मध्यम आय समूह-दो के लिए इसे 150 वर्गमीटर से बढ़ाकर 200 वर्गमीटर किया गया है। निर्माण क्षेत्र को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है जिससे मकानों की उपलब्धता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
- Industrial Production expands by 4.9 per cent in April on improved performance by manufacturing and mining sectors.
- विनिर्माण और खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन की दर बढ़कर चार दशमलव नौ प्रतिशत दर्ज हुई।
Industrial production expanded by 4.9 per cent in April on improved performance by manufacturing and mining sectors as also a robust offtake of capital goods. The industrial growth, based on Index of Industrial Production (IIP), was 3.2 per cent in April last year. The IIP for March this year has been revised upwards to 4.6 per cent from 4.4 per cent estimated earlier. As per the data released by the Central Statistics Office, the manufacturing sector which accounts for over 77 per cent weight of the index, recorded a growth of 5.2 per cent in April this year, up from 2.9 per cent a year ago. Similarly, the mining output grew by 5.1 per cent, compared to 3 per cent in the year ago period.
On the other hand, retail inflation hit a four-month high of 4.87 per cent in May on costlier fruits and vegetables, and fuel. Based on the Consumer Price Index, the retail inflation was at 4.58 per cent in April.
विनिर्माण और खनन क्षेत्र के कामकाज में सुधार और पूंजीगत सामान की बिक्री बेहतर होने से देश में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल महीने में बढ़ कर चार दशमलव नौ प्रतिशत हो गई। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर आधारित औद्योगिक वृद्धि पिछले वर्ष अप्रैल में तीन दशमलव दो प्रतिशत थी। इस वर्ष मार्च के लिए औद्योगिक वृद्धि पहले अनुमानित चार दशमलव चार प्रतिशत से बढ़ाकर चार दशमलव छह प्रतिशत की गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र में पांच दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि एक वर्ष पहले यह दो दशमलव नौ प्रतिशत थी।
- US government clears sale of six AH-64E Apache attack helicopters to India for 930 million dollars.
- अमरीकी सरकार ने भारतीय सेना को 93 करोड़ डॉलर मू्ल्य के छह लड़ाकू ए-एच 64-ई अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने के समझौते को मंजूरी दी
अमरीकी सरकार ने भारतीय सेना को तिरानवें करोड़ डॉलर मू्ल्य के छह लड़ाकू ए-एच 64-ई अपाचे हेलीकॉप्टर बेचने के समझौते को मंजूरी दे दी है। अमरीकी विदेश विभाग ने कल रात यह जानकारी दी। यह समझौता अमरीकी संसद से मंजूर हो चुका है और यदि कोई सांसद आपत्ति नहीं करता तो समझौता लागू हो जायेगा। समझौते में वायुयानों के अलावा हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तथा अन्य उपकरणों की बिक्री भी शामिल है।
अमरीकी रक्षा सहयोग एजेंसी ने एक वक्तव्य में बताया कि एएच 64-ई युद्धक हेलीकॉप्टरों से जमीनी हमलों के खतरों का मुकाबला करने में भारत की रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी होगी और सशस्त्र सेनाओं का कामकाज आधुनिक बनेगा।
- And in Boxing, India bag one Gold and two Silver medals at Umakhanov Memorial Tournament in Russia.
- रूस में उमाखनोव मेमोरियल मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज़ों ने कल एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
Indian boxers bagged one Gold and two Silver medals at the Umakhanov Memorial Tournament in the Russian city of Kaspiysk yesterday. Saweety Boora won the coveted yellow metal in the Women's 75 kg category after beating local favourite Anna Anfinogenova in the Final. In the Men's section, Brijesh Yadav in the 81 kg division and Virender Kumar in 91 kgs lost their Final bouts to settle for Silver medals
रूस के कास्पियस्क में चल रही उमाखनोव मेमोरियल मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज़ों ने कल एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की सवीटी बूरा ने फाइनल में रूस की अन्ना अन्फिनो-जिनोवा को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष वर्ग में बृजेश यादव ने 81 किलोग्राम भार वर्ग और वीरेन्द्र कुमार ने 91 किलोग्राम भार वर्ग का रजत पदक हासिल किया।
-------
मौसम विभाग देश के तटवर्ती क्षेत्रों और प्रमुख शहरों में 27 डॉपलर राडार लगाएगा, जो कम से कम छह घंटे पहले खराब मौसम की चेतावनी देने में सक्षम होंगे। मौसम विभाग के महानिदेशक के.जे. रमेश ने कल गोआ में यह जानकारी दी।
-------
No comments:
Post a Comment